लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र मिल गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. पिछले दिनों आमन्त्रण पत्र न मिलने को लेकर उन्होंने कई तरह के सवाल खड़े किए थे, कोरियर की रसीद तक की भी डिमांड कर दी थी. शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने का आमंत्रण पत्र मिला तो अखिलेश ने इसके लिये श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा है कि प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात वे सपरिवार रामलला के दर्शन करेंगे.
- — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 13, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 13, 2024
">— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 13, 2024
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव को आमन्त्रण पत्र भेजे जाने की बात विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने दी थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें न जानने के चलते आमन्त्रण पत्र न लेने की बात कही थी, लेकिन बाद में कोरियर से भेजें जाने की बात सामने आई तो अखिलेश यादव ने भगवान राम के नाम पर अपमानित न करने की बात कही थी, साथ ही कोरियर की रसीद की डिमांड की थी, लेकिन आज उन्हें आमन्त्रण जब मिल गया तो उन्होंने इसके लिए ट्रस्ट का धन्यवाद दिया है.
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक को भी आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारकों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र दिया है. केशव मौर्य ने ट्वीट करके कहा है कि लखनऊ आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक कृष्ण मोहन,प्रान्त संपर्क प्रमुख गंगा सिंह, प्रशांत एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के माध्यम से 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि एक रामभक्त के रूप में आज अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहा हूं. श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रारंभ से प्राण प्रतिष्ठा तक का हिस्सा बनूंगा, इसके लिए प्रभु श्रीराम जी और हनुमान जी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ!
वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत से कृष्ण मोहन माननीय प्रान्त संघचालक, गंगा सिंह (प्रान्त सम्पर्क प्रमुख), प्रशान्त भटिया (विशेष संपर्क प्रमुख), अनिल (विभाग प्रचारक लखनऊ), जतिन, धनंजय द्वारा प्रभु श्री राम मंदिर में होने वाली भव्य, ऐतिहासिक, गौरवशाली "प्राण प्रतिष्ठा" का निमंत्रण मिला, हृदय आनंदित है. रोम रोम प्रफुल्लित है. अपनी प्रसन्नता को शब्दों में परिभाषित करने में असमर्थ हूं. इस ऐतिहासिक, गौरवमयी क्षण का साक्षी बनने का परम सौभाग्य देने के लिए आप सभी का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं.