लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सोमवार को सिविल अस्पताल में भर्ती गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह के स्वास्थ्य का हाल जाना. विधायक राकेश प्रताप सिंह क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के शब्दों और अपनत्व के वह आभारी हैं. इससे उन्हें आंदोलन के लिए संबल मिला है. उधर, विधायक के समर्थन में जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर सपा की महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम को ज्ञापन भेजा.
शांति देवी, केवला देवी, किटियावा गाव की पुष्पादेवी, राजकली, निर्मला ,लालपुर गांव की ममता,सीतापति, रमापति, कमला,बुधना, द्रौपदी कनौजिया समेत सैकड़ों की संख्या में धरनास्थल में मौजूद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि विधायक राकेश प्रताप की जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक वह सभी धरनास्थल से नहीं हटेंगीं.
द्रोपदी कनौजिया ने कहा कि विधायक जनहित की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं. क्षेत्र में सड़क जर्जर होने से हम सभी को काफी दिक्कत होती है. अफसर समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं. इस वजह से विवश होकर विधायक को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप