लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और उसके बेटे की मंगलवार को संभल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह प्रधानी के चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है. बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.
प्रदेश में ध्वस्त है कानून व्यवस्था
सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. प्रतिदिन प्रदेश में सैकड़ों लोगों की हत्याएं हो रही हैं. सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे लचर है.
पीड़ित परिवार को सरकार दे सहायता राशि
रामगोविंद चौधरी ने सरकार से मांग की कि छोटेलाल दिवाकर और उनके पुत्र सुनील दिवाकर की हत्या करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करे.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि डबल मर्डर की घटना का वीडियो आग की तरह फैलते ही पुलिस ने आरोपियों को देर शाम पकड़ लिया. सपा नेता और बेटे की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तीन टीमें लगाई थी. पुलिस ने वायरल वीडियो में गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.