ETV Bharat / state

राजभवन की बगिया में पधारे 'राम', दर्शन को आतुर दिखे भक्त

राजभवन में प्रतिवर्ष पुष्प प्रदर्शनी लगाई जाती है, लेकिन इस बार अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर को ध्यान में रखते हुए राजभवन में लगने वाली इस प्रदर्शनी में श्रीराम दरबार को भी सजाया गया है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में दर्शक राम दरबार का दर्शन कर रहे हैं. दर्शकों के आकर्षण का केंद्र भी यह राम दरबार बना हुआ है.

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 4:19 PM IST

राजभवन की बगिया में सजा राम दरबार
राजभवन की बगिया में सजा राम दरबार

लखनऊ: राजधानी स्थित राजभवन में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का शनिवार सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार राजभवन में लगने वाली प्रदर्शनी का कलेवर बदला हुआ है. प्रदर्शनी में भगवान श्रीराम दरबार के साथ-साथ शिवलिंग, कलश और शंख भी सजाया गया है, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

आकर्षण का केंद्र बना राम दरबार.

बता दें कि राजभवन में लगने वाली इस पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आए हुए हैं. सभी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र श्रीराम दरबार है, जिसे प्रदर्शनी के बीच में सजाया गया है. दर्शकों का कहना है कि निश्चित रूप से जिस तरह से इस प्रदर्शनी में राम दरबार को सजाया गया है, यह भगवान श्रीराम के आने का संकेत है. श्रीराम दरबार बनाने वालीं मोनिका वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस बार हम लोगों ने सोचा कि कुछ ऐसा बनाया जाए कि दर्शक सोचें कि इसमें अलग क्या है. हम लोगों ने यहां राम दरबार इसलिए बनाया गया है, क्योंकि यह अयोध्या से रिलेटेड है.

पुष्प प्रदर्शनी में रामलला के दर्शन
राजभवन में लगने वाली इस प्रदर्शनी को देखने आए मनीष दीवान का कहना है कि वह मुंबई से आए हैं. उनके लिए यह प्रदर्शनी बहुत स्पेशल है. उनका मानना है कि प्रकृति हमको बहुत कुछ संदेश देती है. पहली बार वह ऐसा कुछ देख रहे हैं. यहां शिवलिंग, कलश और श्रीराम भगवान की प्रतिमा इतनी सुंदर है कि उन्होंने मुंबई में भी इस तरह कभी नहीं देखा. उनका मानना है कि यह संदेश है कि भगवान श्रीराम का आगमन होने वाला है. मनीष दीवान का कहना है कि वह प्रतिवर्ष राजभवन में लगने वाली इस प्रदर्शनी को देखने आएंगे. वहीं नेहा दीवान का कहना है कि वह मुंबई से पहली बार यहां आई हैं और यह प्रदर्शनी देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है. यहां राम भगवान की जो प्रतिमा बनाई गई है, ऐसा उन्होंने किसी भी प्रदर्शनी में कभी नहीं देखा.

मुंबई में नहीं दिखती ऐसी चीजें
कक्षा तीन में पढ़ने वाली बिहाना दीवान ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यहां जितने भी फ्लावर्स सजाए गए हैं, इनके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है. इसलिए वह इन सब फ्लावर्स की फोटो ले रही हैं ताकि इनके बारे में वह जान सकें. बिहाना ने कहा कि यह फ्लावर्स बहुत सुंदर हैं. उन्हें यहां बहुत अच्छा लग रहा है. मुंबई में उन्हें ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता है.

आमजन के लिए खुला राजभवन
आमतौर पर जनता के लिए बंद रहने वाला राजभवन तीन दिन के लिए जनता के लिए खोल दिया गया है. राजभवन में लगी इस पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए दर्शकों को अपने साथ एक पहचान पत्र रखना होगा. इसके साथ ही मास्क लगाकर ही अंदर जाना होगा.

कोरोना से किया जा रहा जागरूक
राजभवन में लगी इस पुष्प प्रदर्शनी में तरह-तरह के गुलाब और गुड़हल के फूलों के साथ ही सब्जियों और बागवानी के कई स्टाल लगाए गए हैं, लेकिन लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए कोरोना का एक डेमो भी लगाया गया है. इस पर 'दो गए दूरी, मास्क है जरूरी' का संदेश दिया गया है, जिससे लोग सावधानी बरतकर इस संक्रामक बीमारी से लड़ सके.

लखनऊ: राजधानी स्थित राजभवन में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का शनिवार सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार राजभवन में लगने वाली प्रदर्शनी का कलेवर बदला हुआ है. प्रदर्शनी में भगवान श्रीराम दरबार के साथ-साथ शिवलिंग, कलश और शंख भी सजाया गया है, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

आकर्षण का केंद्र बना राम दरबार.

बता दें कि राजभवन में लगने वाली इस पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आए हुए हैं. सभी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र श्रीराम दरबार है, जिसे प्रदर्शनी के बीच में सजाया गया है. दर्शकों का कहना है कि निश्चित रूप से जिस तरह से इस प्रदर्शनी में राम दरबार को सजाया गया है, यह भगवान श्रीराम के आने का संकेत है. श्रीराम दरबार बनाने वालीं मोनिका वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस बार हम लोगों ने सोचा कि कुछ ऐसा बनाया जाए कि दर्शक सोचें कि इसमें अलग क्या है. हम लोगों ने यहां राम दरबार इसलिए बनाया गया है, क्योंकि यह अयोध्या से रिलेटेड है.

पुष्प प्रदर्शनी में रामलला के दर्शन
राजभवन में लगने वाली इस प्रदर्शनी को देखने आए मनीष दीवान का कहना है कि वह मुंबई से आए हैं. उनके लिए यह प्रदर्शनी बहुत स्पेशल है. उनका मानना है कि प्रकृति हमको बहुत कुछ संदेश देती है. पहली बार वह ऐसा कुछ देख रहे हैं. यहां शिवलिंग, कलश और श्रीराम भगवान की प्रतिमा इतनी सुंदर है कि उन्होंने मुंबई में भी इस तरह कभी नहीं देखा. उनका मानना है कि यह संदेश है कि भगवान श्रीराम का आगमन होने वाला है. मनीष दीवान का कहना है कि वह प्रतिवर्ष राजभवन में लगने वाली इस प्रदर्शनी को देखने आएंगे. वहीं नेहा दीवान का कहना है कि वह मुंबई से पहली बार यहां आई हैं और यह प्रदर्शनी देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है. यहां राम भगवान की जो प्रतिमा बनाई गई है, ऐसा उन्होंने किसी भी प्रदर्शनी में कभी नहीं देखा.

मुंबई में नहीं दिखती ऐसी चीजें
कक्षा तीन में पढ़ने वाली बिहाना दीवान ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यहां जितने भी फ्लावर्स सजाए गए हैं, इनके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है. इसलिए वह इन सब फ्लावर्स की फोटो ले रही हैं ताकि इनके बारे में वह जान सकें. बिहाना ने कहा कि यह फ्लावर्स बहुत सुंदर हैं. उन्हें यहां बहुत अच्छा लग रहा है. मुंबई में उन्हें ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता है.

आमजन के लिए खुला राजभवन
आमतौर पर जनता के लिए बंद रहने वाला राजभवन तीन दिन के लिए जनता के लिए खोल दिया गया है. राजभवन में लगी इस पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए दर्शकों को अपने साथ एक पहचान पत्र रखना होगा. इसके साथ ही मास्क लगाकर ही अंदर जाना होगा.

कोरोना से किया जा रहा जागरूक
राजभवन में लगी इस पुष्प प्रदर्शनी में तरह-तरह के गुलाब और गुड़हल के फूलों के साथ ही सब्जियों और बागवानी के कई स्टाल लगाए गए हैं, लेकिन लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए कोरोना का एक डेमो भी लगाया गया है. इस पर 'दो गए दूरी, मास्क है जरूरी' का संदेश दिया गया है, जिससे लोग सावधानी बरतकर इस संक्रामक बीमारी से लड़ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.