ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर्वः 11 अगस्त को 12 बजते ही शुरू हो जाएगा स्पेशल बसों का संचालन

उत्तर प्रदेश में कल यानी 11 अगस्त की रात 12 बजे से रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इसको लेकर परिवहन निगम ने तैयारी पूर्ण कर ली है.

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:10 PM IST

लखनऊः रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन कल यानी 11 अगस्त की रात 12 बजते ही प्रदेश भर में शुरू हो जाएगा. बसों के समय पर संचालन के लिए प्रदेश के सभी बस स्टेशनों पर अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के जिन रूटों पर भीड़ ज्यादा होगी, वहां बसों के संचालन को वरीयता दी जाएगी. साथ ही कई रूटों पर नॉन स्टॉप बसों का संचालन होगा. परिवहन निगम ने चालक-परिचालकों को ड्यूटी के लिए प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का भी फैसला लिया है.

बुधवार से बस स्टेशनों पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग और अवध बस स्टेशन पर बने पूछताछ काउंटर में दो कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही चारों बस स्टेशनों पर टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है. दिल्ली से लखनऊ आने वाली बसों में मंगलवार से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस रूट पर बसों की संख्या 10 से बढ़ाकर 15 तक किए जाने के निर्देश जारी हुए हैं. अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज और चित्रकूट के लिए नॉनस्टॉप बस सेवा संचालन का फैसला लिया गया है.

रक्षाबंधन को लेकर यूपीएसआरटीसी ने 10 से 15 अगस्त तक 1800 किलोमीटर बस संचालन वाले चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन धनराशि देने का एलान किया है. संविदा चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन धनराशि के साथ 35 पैसे प्रति किमी. अतिरिक्त शुल्क मिलेगा. रोडवेज के अधिकारियों ने कार्यशालाओं में खड़ी बसों को दुरुस्त कर जल्द सड़क पर उतारने के निर्देश दिए हैं. 64 प्रतिशत लोड फैक्टर से अधिक होने पर ही चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन धनराशि मिलेगी. त्योहार के चलते सभी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद कर दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन का पर्व कब मनाया जाएगा, जानिए क्या कहता है धर्म शास्त्र और निर्णय सिंधु ग्रंथ

परिवन निगम की बसों में कल (11 अगस्त) रात 12 बजे से बहनों को 12 अगस्त रात 12 बजे तक नि:शुल्क सफर की छूट मिलेगी. विशेष सचिव परिवहन अखिलेश मिश्रा ने मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया. रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक 12 अगस्त रात 12 बजे के पहले अगर कोई भी महिला बस में बैठ जाती है तो उससे टिकट नहीं लिया जाएगा. भले ही उसका सफर 13 अगस्त को पूरा हो.

लखनऊः रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन कल यानी 11 अगस्त की रात 12 बजते ही प्रदेश भर में शुरू हो जाएगा. बसों के समय पर संचालन के लिए प्रदेश के सभी बस स्टेशनों पर अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के जिन रूटों पर भीड़ ज्यादा होगी, वहां बसों के संचालन को वरीयता दी जाएगी. साथ ही कई रूटों पर नॉन स्टॉप बसों का संचालन होगा. परिवहन निगम ने चालक-परिचालकों को ड्यूटी के लिए प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का भी फैसला लिया है.

बुधवार से बस स्टेशनों पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग और अवध बस स्टेशन पर बने पूछताछ काउंटर में दो कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही चारों बस स्टेशनों पर टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है. दिल्ली से लखनऊ आने वाली बसों में मंगलवार से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस रूट पर बसों की संख्या 10 से बढ़ाकर 15 तक किए जाने के निर्देश जारी हुए हैं. अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज और चित्रकूट के लिए नॉनस्टॉप बस सेवा संचालन का फैसला लिया गया है.

रक्षाबंधन को लेकर यूपीएसआरटीसी ने 10 से 15 अगस्त तक 1800 किलोमीटर बस संचालन वाले चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन धनराशि देने का एलान किया है. संविदा चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन धनराशि के साथ 35 पैसे प्रति किमी. अतिरिक्त शुल्क मिलेगा. रोडवेज के अधिकारियों ने कार्यशालाओं में खड़ी बसों को दुरुस्त कर जल्द सड़क पर उतारने के निर्देश दिए हैं. 64 प्रतिशत लोड फैक्टर से अधिक होने पर ही चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन धनराशि मिलेगी. त्योहार के चलते सभी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद कर दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन का पर्व कब मनाया जाएगा, जानिए क्या कहता है धर्म शास्त्र और निर्णय सिंधु ग्रंथ

परिवन निगम की बसों में कल (11 अगस्त) रात 12 बजे से बहनों को 12 अगस्त रात 12 बजे तक नि:शुल्क सफर की छूट मिलेगी. विशेष सचिव परिवहन अखिलेश मिश्रा ने मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया. रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक 12 अगस्त रात 12 बजे के पहले अगर कोई भी महिला बस में बैठ जाती है तो उससे टिकट नहीं लिया जाएगा. भले ही उसका सफर 13 अगस्त को पूरा हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.