लखनऊः भारतीय किसान यूनियन संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) शनिवार को बक्शी का तालाब स्थित किसानों की भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर सैकड़ों किसानों के साथ की बैठक. बैठक के दौरान उन्होंने किसानों की जमीनों के सर्किल रेट व अन्य समस्याओं को लेकर 26 नवंबर को महापंचायत का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब समस्याओं का समाधान शिकायतों से नहीं आंदोलन से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने दी देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी, कहा जमीन और MSP होगा मुद्दा
टिकैत ने कहा कि सरकार और कंपनियां किसानों की जमीन लूटना चाहती है. जमीन अधिग्रहण करके मार्केट का 4 गुना रेट किसानों को दे दिया जाए या उसका सर्किल रेट बढ़ाया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर 26 नवंबर को महापंचायत का आयोजन लखनऊ में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई बार किसानों द्वारा इन समस्याओं को लेकर शिकायतें की जा चुकी हैं. लेकिन अब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. अब समस्याओं का समाधान शिकायतों से नहीं आंदोलन के माध्यम से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले, बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही BJP सरकार