नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने उत्तर प्रदेश सरकार से राकेश टिकैत को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर हमारे नेता की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद नहीं की जाती है तो भारतीय किसान यूनियन इसके लिए प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू
भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गाजीपुर बॉर्डर पर हुई बैठक में राकेश टिकैत की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता जाहिर की गई. सात ही तय किया गया कि अगर एक सप्ताह में राकेश टिकैत को उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलती है तो इसके लिए आंदोलन करने के सिवा कोई रास्ता नहीं है.