लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए तमाम पार्टियां जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. वहीं राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार राजधानी में शिया और सुन्नी धर्म गुरुओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में देश के गृहमंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने देर रात लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के आवास पर मुलाकात की.
- मौलाना कल्बे जव्वाद से मुलाकात के दौरान जहां कई शिया उलेमा मौजूद रहें.
- वहीं सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक सहित कई बीजेपी के नेता भी इस मुलाकात में शामिल रहें.
- इस मुलाकात के दौरान कल्बे जव्वाद ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को हजरत अली से संबंधित नेहजुल बलागा किताब भेंट की.
राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा
- सभी यहां वोट मांगने आते हैं, लेकिन मैं रिश्ता बनाने के लिये आता हूं.
- मैं चुनाव से पहले भी कई बार आया हूं.
- उन्होंने कहा कि मैं वादे बिलकुल नहीं करता हूं, मैं जनता की शुभकामनाएं और आशीर्वाद चाहता हूं.
वहीं धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा
- हमने अभी किसी भी पार्टी के समर्थन का एलान नहीं किया है.
- लेकिन अवाम से अपील की है कि पार्लियामेंट उसी को भेजे जो नेक और साफ दिल के साथ अच्छी छवि का हो और कौम के लिए काम करें.
- हालांकि मौलाना ने इशारा किया कि हर अच्छे आदमी के लिए समर्थन है और राजनाथ जी के अच्छे होने में हमें कोई शक नहीं है.
- जिससे बन्द अल्फाजों में ही सही लेकिन मौलाना का राजनाथ सिंह को समर्थन मिलता नजर आ रहा है.
- वहीं इस मुलाकात में मौजूद पूर्व मंत्री और ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फोरम फॉर डेमोक्रेसी के अध्यक्ष अम्मार रिजवी ने राजनाथ सिंह के समर्थन का एलान किया है.
गौरतलब है कि राजधानी में मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका में रहते हैं, जिसके चलते गठबंधन और कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भी तमाम मुस्लिम धर्म गुरुओं से मुलाकात कर मुस्लिम वोट हासिल करने में लगे हैं. हालांकि लखनऊ में 1991 से लगातार बीजेपी अपनी जीत का परचम लहरा रही है. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत वाली लखनऊ की सीट देश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक मानी जाती है.