लखनऊः गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शुक्रवार को नाका हिंडोला में बैठक आयोजित की. इस दौरान 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा और निशान साहिब को लाल किले पर फहराने पर चर्चा हुई. उपद्रवियों द्वारा निशान साहिब को लाल किले पर फहराने की प्रंबधक कमेटी ने कड़ी निंदा की.
दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजिन्दर सिंह बग्गा ने कहा 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा निंदनीय है. निशान साहिब को लाल किले पर फहराना और भी निंदनीय है. बग्गा ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए कि यह देश को अस्थिर करने की कोई बाहरी साजिश तो नहीं है.
दीप सिद्धू का विरोध
आल इंडिया सिख प्रतिनिधि के महासचिव एवं अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि इस आंदोलन में आराजकता और लाल किले पर निशान साहिब फहराने वाला मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को चिन्हित कर लिया गया है. इसी की वजह से देश में अशान्ति का वातावरण उत्पन्न हुआ. हम इस व्यक्ति का सख्त विरोध करते हैं. यह व्यक्ति सिख स्वरूप में नहीं है और सिख मर्यादा के अनुकूल नहीं है.
दीप सिद्धू पर कार्रवाई की मांग
स. सतपाल सिंह मीत ने कहा कि सिखों ने देश के लिए 16 वीं शताब्दी से धर्म निरपेक्षता एवं राष्ट्रीय अखंडता के लिए बलिदान दिया है. निशान साहिब जो राष्ट्र गौरव का प्रतीक है, इसकी छवि को दीप सिद्धू जैसे दूषित मानसिकता वाले व्यक्तित्व ने धूमिल किया है. इसपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
न्यूज चैनलों पर सवाल
सिख सेवक जत्थे के अध्यक्ष स. हरविंदर सिंह नीटा ने कहा कि चंद निजी चैनल निशान साहिब को खालिस्तानी प्रतीक के रूप में पेश कर रहे हैं यह न्याय संगत नहीं है. निशान साहिब अधिकतर गुरद्वारों के समक्ष लगाया जाता है, जिसका अभिप्राय है कि इस स्थान पर आध्यात्म, लंगर, जरूरतमंद को कपड़ा बिना भेद भाव से वितरित किया जाता है. ऐसे न्यूज चैनलों का हम बहिष्कार करते हैं. इस संदर्भ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा.
आंदोलन के निस्तारण की मांग
गुरसरन सिंह शान ने कहा कि भारत सरकार को शीघ्र ही किसान आन्दोलन का निस्तारण करना चाहिए. बैठक में मुख्य रूप से स. तेजपाल सिंह, स. परमजीत सिंह, स. हरपाल सिंह, स. जसविन्दर सिंह भाटिया, स. जसपाल सिंह भाटिया सम्मिलित रहे.