लखनऊ: लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि कांग्रेस की हिम्मत टूट गई है. यूपी की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरेगी. कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राज बब्बर की बैठक हुई. बैठक में यह निर्देश दिया गया कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुट जाए.
लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव पर कांग्रेस की नजर
- लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
- इस चुनाव में सबसे हैरानी की बात राहुल गांधी की पारम्परिक सीट अमेठी को खो देना रहा.
- कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को ब्रह्मास्त्र की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन वह भी कोई कमाल नहीं दिखा सकीं.
- यूपी की 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए कांग्रेस एक बार फिर तैयार है.
- कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ बैठक की.
- इस बैठक के दौरान उपचुनाव में प्रत्याशियों को तय करने की बात कही गई.