लखनऊः स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सिविल अस्पताल में बने रैन बसेरा का शुभारंभ किया. 24 बेड के रैन बसेरे को आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस किया गया है. इसमें सुरक्षा से लेकर किचन तक की व्यवस्था की गई है. रैन बसेरे की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाया गया है. इतना ही नहीं रैन बसेरे में तीमारदारों के समान की सुरक्षा के लिए लाकर की भी सुविधा की गई है.
'महिला और पुरुष तीमारदारों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं'
रैन बसेरे का शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महिला और पुरुष तीमारदारों के रहने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. रैन बसेरे में सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. वार्ड में मरीजों का ख्याल रखने के लिए डॉक्टर,नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहते हैं. लेकिन तीमारदारों की सेहत का ख्याल भी रखने की जरूरत है.
इन सुविधाओं से लैस है रैन बसेरा
निदेशक डॉ जसवंत ने बताया कि रैन बसेरे में सीसीटीवी लगाए गए हैं. इससे रैन बसेरे में होने वाली सभी गतिविधियों पर आसानी से निगरानी रखी जाएगी. वहीं तीमारदारों को ठंड में नहाने के लिए गर्म पानी मिलेगा. इसके लिए बाथरूम में गीजर लगवाए गये हैं. तीमारदारों के लिए अलग से किचन की भी व्यवस्था की गई है. जिसमें गैस पाइपलाइन से खाना बनाने के लिए मुहैया कराया जाएगा. वहीं समान सुरक्षा के लिए लाकर की भी सुविधा है. यह सभी सुविधाएं तीमारदारों को निशुल्क दी जाएगी. इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी, सीएमएस डॉ एसके नंदा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर सिंह, पैथोलॉजी अजय शंकर त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव सहित अन्य डॉक्टर, कर्मचारी मौजूद रहे.