लखनऊः त्योहारों में दूसरे प्रदेशों से घर आने वाले लोगों के लिए रेलवे प्रशासन ने दीपावली का तोहफा दिया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए चण्डीगढ़–गोरखपुर, बठिण्डा -वाराणसी, जम्मू तवी-बरौनी और फिरोजपुर कैंट -पटना के बीच कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
चण्डीगढ़ जं.–गोरखपुर जं. ट्रेन 2 से 30 नवंबर तक चलेगी
ट्रेन 04518/04517 चण्डीगढ़ जं.–गोरखपुर जं.– चण्डीगढ़ जं. आरक्षित स्पेशल ट्रेन 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी. 2 नवंबर से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को चण्डीगढ़ जं. से रात 11.15 बजे चलकर अगले दिन शाम 06:20 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में 04517 गोरखपुर जं.–चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल ट्रेन तीन नवंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर जं. से रात 10.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02:10 बजे चण्डीगढ़ जं. पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद जं. बरेली जं., लखनऊ, गोंडा जं. और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.
बठिण्डा जं.-वाराणसी जं. स्पेशल ट्रेन रविवार और बुधवार को चलेगी
इसी तरह 04530/04529 बठिण्डा जं.-वाराणसी जं.-बठिण्डा जंक्शन आरक्षित स्पेशल ट्रेन आठ फेरों के लिए चलाई जाएगी. पांच नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को बठिण्डा जं.से रात 08.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05:30 बजे वाराणसी जं पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04529 वाराणसी जं.-बठिण्डा जंक्शन आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी छह नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को वाराणसी जं. से रात 20.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 07:10 बजे बठिण्डा जं. पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी , सहारनपुर जं, मुरादाबाद , बरेली जं., लखनऊ और मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.(प्रतापगढ़) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
इसे भी पढ़ें-IRCTC के इस पैकेज से आसान किस्तों पर श्रद्धालु कर सकते हैं सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन
जम्मू तवी–बरौनी जं.-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन 14 फेरे लगाएगी
इसी तरह 04646/04645 जम्मू तवी–बरौनी जं.-जम्मू तवी स्पेशल रेलगाड़ी 14 फेरे लगाएगी. 19 से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04645 बरौनी जंक्शन-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी जंक्शन से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10.30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर , लक्सर जं. , मुरादाबाद,=बरेली, सीतापुर जं., गोंडा जं., गोरखपुर , छपरा, हाजीपुर जं. , शाहपुर पटोरी व बछवारा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.
फिरोज़पुर कैंट–पटना जंक्शन ट्रेन 25 से अक्टूबर से चलेगी
04678/04677 फिरोज़पुर कैंट–पटना जं.- फिरोज़पुर कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 12 फेरे लगाएगी. 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को फिरोज़पुर कैंट से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम पांच बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04677 पटना जं- फिरोज़पुर कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना जं. से शाम 06.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10:40 बजे फिरोज़पुर कैंट पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में कोट कपूरा जं., बठिण्डा जं, रामपुरा फूल, धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी , सहारनपुर जं, मुरादाबाद , बरेली जं., लखनऊ , मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.(प्रतापगढ़), वाराणसी , पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं. और दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से होगा शुरू
05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 14 फेरों के लिए संचालित होगी. 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल रेलगाड़ी 20 अक्टूबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 02:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल 21 अक्टूबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जं., बुढ़वल, सीतापुर जं., बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर जंक्शन, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट , लुधियाना जंक्शन, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.