लखनऊः वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. महत्वपूर्ण ट्रेनों में अधिक प्रतीक्षा सूची होने के बाद रेलवे ने उसके समकक्ष 21 सितंबर से क्लोन स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है. कई साल पहले क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया गया था, लेकिन अब हकीकत में रेलवे ने इस काम को अंजाम देने की पहल की है. रेलवे ने मंगलवार को 40 क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ-दिल्ली जनशताब्दी समेत 16 क्लोन स्पेशल ट्रेनें लखनऊ से आवागमन करेंगी. इन ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन पीरियड सिर्फ 10 दिन का होगा. जनशताब्दी को छोड़कर शेष सभी क्लोन स्पेशल ट्रेनों का किराया हमसफर स्पेशल ट्रेन की तरह होगा. लखनऊ जनशताब्दी क्लोन स्पेशल ट्रेन में दो पावर कार, 5 एसी चेयरकार और 15 नॉन एसी चेयरकार लगाए जाएंगे. क्लोन स्पेशल ट्रेनें संचालित होने से यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने में काफी सहूलियत मिलेगी और वे समय पर अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे.
क्लोन ट्रेन योजना क्या है?
भारतीय रेलवे के अनुसार, यात्रियों को कंफर्म सीट देने के लिए क्लोन ट्रेन चलाने की व्यवस्था की गई है. कुल मिलाकर किसी ट्रेन के साथ एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने जैसा है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर किसी ट्रेन में ज्यादा लोग टिकट करवाते हैं, तो एक एक्स्ट्रा ट्रेन भी चलायी जाएगी, जिससे वेटिंग लिस्ट की समस्या खत्म हो सके.
क्लोन ट्रेन का कैसे होगा रिजर्वेशन?
रेलवे के अनुसार, क्लोन ट्रेनों का रिजर्वेशन भी आम रेलगाड़ियों की तरह ही होगा. यदि किसी ट्रेन में बहुत ज्यादा लोगों ने रिजर्वेशन करवा लिया और वेटिंग लिस्ट की संख्या बहुत अधिक है, तो उस रूट पर उस दिन समान ट्रेन नंबर से एक अतिरिक्त ट्रेन भी चलायी जाएगी. इसके लिए किसी को अलग से रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ेगा. रेलवे ने यह स्पष्ट किया कि इस क्लोन ट्रेन के स्टॉपेज कम होंगे.
लखनऊ से आवागमन करने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनें
- 04251 लखनऊ-दिल्ली जनशताब्दी शनिवार को
- 04252 दिल्ली-लखनऊ जनशताब्दी रविवार को
-02563 सहरसा-नई दिल्ली प्रतिदिन
-02564 नई दिल्ली-सहरसा प्रतिदिन
-03391 राजगीर- नई दिल्ली प्रतिदिन
-03392 नई दिल्ली- राजगीर प्रतिदिन
- 02569 दरभंगा- नई दिल्ली प्रतिदिन
-0250 नई दिल्ली-दरभंगा प्रतिदिन
-02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली रविवार
-02574 दिल्ली-मुजफ्फरपुर सोमवार
-04651 जयनगर-अमृतसर बुधवार, शुक्रवार, रविवार
-04652 अमृतसर-जयनगर रविवार, बुधवार, शुक्रवार
-04059 वाराणसी-नई दिल्ली मंगलवार,गुरुवार, शनिवार
-04060 नई दिल्ली-वाराणसी सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
-09465 अहमदाबाद-दरभंगा शुक्रवार
-09466 दरभंगा-अहमदाबाद सोमवार