ETV Bharat / state

10 ट्रेनों का फिर से शुरू होगा संचालन, 12 की बढ़ी अवधि - operation of ten trains will resume in lucknow

रेलवे ने 10 ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने के साथ 12 की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है. लॉकडाउन हटाए जाने के बाद रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. जिससे देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.

कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू
कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:22 AM IST

लखनऊ : लॉकडाउन के हटते ही सभी लोग एक फिर अपने कामकाज में जुट गए हैं. जिसके चलते यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में रेलवे फिर से ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. पुरानी ट्रेनों को भी रूट पर उतार रहा है और कई ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी कर रहा है. इससे यात्रियों को काफी हद तक सफर में सहूलियत मिल रही है.

इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन

  1. -05375 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल ट्रेन का दो जुलाई से अगली सूचना तक फिर से संचालन होगा.
  2. -05376 गोण्डा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  3. -05371 गोण्डा-बहराइच विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक होगा.
  4. -05372 बहराइच-गोण्डा स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  5. -05373 गोण्डा-बहराइच स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  6. -05374 बहराइच-गोण्डा विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  7. -05377 गोरखपुर-नौतनवा स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन चार जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  8. -05378 नौतनवा-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन पांच जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  9. -05033 गोरखपुर-बढ़नी विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन पांच जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  10. -05034 बढ़नी-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन पांच जुलाई से अगली सूचना तक होगा.

इन ट्रेनों की बढ़ाई गई संचालन की अवधि

  1. -08311 सम्बलपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  2. -08312 मंडुवाडीह-सम्बलपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार एक जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  3. -09057 ऊधना-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 25 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  4. -09058 मंडुवाडीह-ऊधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 27 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  5. -09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 25 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  6. -09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 28 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  7. -05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 28 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  8. -05002 देहरादून- मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 26 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  9. -05005 गोरखपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 25 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  10. -05006 देहरादून- गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 29 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  11. -05023 गोरखपुर-यशवन्तपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 29 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  12. -05024 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल का अवधि विस्तार एक जुलाई से अगली सूचना तक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-आज से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, जानें रूट

लखनऊ : लॉकडाउन के हटते ही सभी लोग एक फिर अपने कामकाज में जुट गए हैं. जिसके चलते यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में रेलवे फिर से ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. पुरानी ट्रेनों को भी रूट पर उतार रहा है और कई ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी कर रहा है. इससे यात्रियों को काफी हद तक सफर में सहूलियत मिल रही है.

इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन

  1. -05375 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल ट्रेन का दो जुलाई से अगली सूचना तक फिर से संचालन होगा.
  2. -05376 गोण्डा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  3. -05371 गोण्डा-बहराइच विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक होगा.
  4. -05372 बहराइच-गोण्डा स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  5. -05373 गोण्डा-बहराइच स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक किया जाएगा.
  6. -05374 बहराइच-गोण्डा विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  7. -05377 गोरखपुर-नौतनवा स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन चार जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  8. -05378 नौतनवा-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन पांच जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  9. -05033 गोरखपुर-बढ़नी विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन पांच जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  10. -05034 बढ़नी-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन पांच जुलाई से अगली सूचना तक होगा.

इन ट्रेनों की बढ़ाई गई संचालन की अवधि

  1. -08311 सम्बलपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  2. -08312 मंडुवाडीह-सम्बलपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार एक जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  3. -09057 ऊधना-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 25 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  4. -09058 मंडुवाडीह-ऊधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 27 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  5. -09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 25 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  6. -09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 28 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  7. -05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 28 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  8. -05002 देहरादून- मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 26 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  9. -05005 गोरखपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 25 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  10. -05006 देहरादून- गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 29 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  11. -05023 गोरखपुर-यशवन्तपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 29 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  12. -05024 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल का अवधि विस्तार एक जुलाई से अगली सूचना तक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-आज से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, जानें रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.