ETV Bharat / state

रेलवे अब घर बैठे दिव्यांगों को देगा रियायती पास की सुविधा

रेलवे दिव्यांगों को रियायती पास की सुविधा देगा. इस पास (Concessional Pass to Divyangs) के लिए दिव्यांगों रेलवे के पोर्टल घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

रेलवे अब घर बैठे दिव्यांगों को देगा रियायती पास की सुविधा
रेलवे अब घर बैठे दिव्यांगों को देगा रियायती पास की सुविधा
author img

By

Published : May 5, 2023, 10:22 AM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने दिव्यांग जनों को ट्रेन से सफर के दौरान वीआईपी पास उपलब्ध कराने को लेकर बड़ा कदम उठाया है. अब दिव्यांगों को रियायती पास (Concessional Pass to Divyangs) के लिए दफ्तर के चक्कर काटने नहीं होंगे, बल्कि रेलवे के पोर्टल घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद उन्हें रियायती पास उपलब्ध हो जाएगा. रेलवे के इस कदम से दिव्यांग जनों को काफी सहूलियत मिलेगी.


रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक दिव्यांगजनों को रेलवे की वेबसाइट divyangjanid.indianrail.gov.in पर अपने आप को रजिस्टर्ड करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेलवे ऑनलाइन ही रियायती टिकट प्रमाण पत्र जारी कर देगा. लखनऊ मंडल समेत नौ मंडलों में दिव्यांगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी. इनमें लखनऊ, दिल्ली, मुरादाबाद, फिरोजपुर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई सेंट्रल, सिकंदराबाद और अंबाला मंडल शामिल हैं.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन दिव्यांग कार्ड के आवेदन के लिए मेडिकल कार्ड की प्रति पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. इस व्यवस्था को आसान बनाने के लिए दिव्यांगजन अपना मेडिकल कार्ड भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल www.swavlambancard.gov.in पर आवेदन करके भी प्राप्त कर सकेंगे. आवेदक को सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड सॉफ्ट कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. उन्होंने बताया कि रियायत प्रमाण पत्र पर उल्लिखित पंजीकरण संख्या, डॉक्टर का नाम और दिवयांगता की प्रकृति भी मेंशन करना अनिवार्य है.


छह मई की रात बंद रहेगी रेलवे की वेबसाइट: स्थिर और गतिशील डेटाबेस का काम करने के लिए रेलवे की वेबसाइट छह मई को साढ़े चार घंटे के लिए रात में बंद रहेगी. इससे पीआरएस की सभी सेवाओं में टिकट आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा 139 और काउंटर सेवा, इंटरनेट बुकिंग की सेवाएं बंद रहेंगी. छह मई की मध्यरात्रि 11.45 बजे से सात मई तड़के 04.15 बजे तक लगभग साढ़े चार घंटे तक कोई काम नहीं हो सकेगा.

गोमती सात मई को निरस्त: गाजियाबाद-टूंडला रेलखंड पर चिपियाना बुजुर्ग-दादरी के बीच चौथी लाइन के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसके चलते 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस छह मई को गाजियाबाद से 50 मिनट रोककर संचालित कराई जाएगी. ट्रेन नंबर 12419/12420 अपडाउन गोमती एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में सात मई को निरस्त रहेगी.
ये भी पढ़ें- बर्खास्त होगा स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही, भेजा गया जेल

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने दिव्यांग जनों को ट्रेन से सफर के दौरान वीआईपी पास उपलब्ध कराने को लेकर बड़ा कदम उठाया है. अब दिव्यांगों को रियायती पास (Concessional Pass to Divyangs) के लिए दफ्तर के चक्कर काटने नहीं होंगे, बल्कि रेलवे के पोर्टल घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद उन्हें रियायती पास उपलब्ध हो जाएगा. रेलवे के इस कदम से दिव्यांग जनों को काफी सहूलियत मिलेगी.


रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक दिव्यांगजनों को रेलवे की वेबसाइट divyangjanid.indianrail.gov.in पर अपने आप को रजिस्टर्ड करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेलवे ऑनलाइन ही रियायती टिकट प्रमाण पत्र जारी कर देगा. लखनऊ मंडल समेत नौ मंडलों में दिव्यांगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी. इनमें लखनऊ, दिल्ली, मुरादाबाद, फिरोजपुर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई सेंट्रल, सिकंदराबाद और अंबाला मंडल शामिल हैं.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन दिव्यांग कार्ड के आवेदन के लिए मेडिकल कार्ड की प्रति पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. इस व्यवस्था को आसान बनाने के लिए दिव्यांगजन अपना मेडिकल कार्ड भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल www.swavlambancard.gov.in पर आवेदन करके भी प्राप्त कर सकेंगे. आवेदक को सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड सॉफ्ट कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. उन्होंने बताया कि रियायत प्रमाण पत्र पर उल्लिखित पंजीकरण संख्या, डॉक्टर का नाम और दिवयांगता की प्रकृति भी मेंशन करना अनिवार्य है.


छह मई की रात बंद रहेगी रेलवे की वेबसाइट: स्थिर और गतिशील डेटाबेस का काम करने के लिए रेलवे की वेबसाइट छह मई को साढ़े चार घंटे के लिए रात में बंद रहेगी. इससे पीआरएस की सभी सेवाओं में टिकट आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा 139 और काउंटर सेवा, इंटरनेट बुकिंग की सेवाएं बंद रहेंगी. छह मई की मध्यरात्रि 11.45 बजे से सात मई तड़के 04.15 बजे तक लगभग साढ़े चार घंटे तक कोई काम नहीं हो सकेगा.

गोमती सात मई को निरस्त: गाजियाबाद-टूंडला रेलखंड पर चिपियाना बुजुर्ग-दादरी के बीच चौथी लाइन के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसके चलते 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस छह मई को गाजियाबाद से 50 मिनट रोककर संचालित कराई जाएगी. ट्रेन नंबर 12419/12420 अपडाउन गोमती एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में सात मई को निरस्त रहेगी.
ये भी पढ़ें- बर्खास्त होगा स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही, भेजा गया जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.