लखनऊ: यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने शनिवार से दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. ऐशबाग गोरखपुर स्पेशल और पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन अगले आदेशों तक संचालित होंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ट्रेनों की समयसारिणी में आंशिक बदलाव किया गया है. स्पेशल ट्रेनों का संचालन पांच दिसंबर से अगले आदेशों तक किया जाएगा.
इन ट्रेनों का होगा संचालन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर-ऐशबाग स्पेशल ट्रेन (05069) गोरखपुर से प्रतिदिन तड़के 3:45 बजे रवाना होकर ऐशबाग जंक्शन 10:40 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव आनंदनगर, सिद्धार्थ नगर, शोहरतगढ़, बढ़नी, पचपेड़वा, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी और बादशाहनगर स्टेशनों पर दिया गया है. वापसी में ऐशबाग-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (05070) प्रतिदिन ऐशबाग से 16:30 बजे रवाना होकर 23:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दूसरी स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन है. पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन (02529) पाटलिपुत्र से 16:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन तड़के 2:45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिघवारा, छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा और बादशाहनगर स्टेशनों पर दिया गया है. वापसी में लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन (02530) लखनऊ जंक्शन से तड़के 5:00 बजे रवाना होकर पाटलिपुत्र 14:50 बजे पहुंचेगी.