ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नए साल से जारी किए जाएंगे अनारक्षित टिकट - भारतीय रेलवे की खबर

लखनऊ में रेलवे प्रशासन (Railway Administration) यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट एक जनवरी 2022 से जारी किए जाएंगे. कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त.

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:28 PM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट एक जनवरी 2022 से जारी किए जाएंगे. कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन एक्सप्रेस गाड़ियों में कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो (Ensure adherence to covid-19 safety standards) सके.

-12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (Gorakhpur-Lucknow Junction express) में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12, डी-13, डी-14, डी-15 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं डी-12, डी-13, डी-14, डी-15 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-6, डी-7, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-6, डी-7, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-5, डी-6, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-5, डी-6, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12, डी-13, डी-14 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12, डी-13, डी-14 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.

मण्डल रेल प्रबंधक
मण्डल रेल प्रबंधक

इसे भी पढ़ेः यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिए निर्देश, हो खाने-पीने और मेडिकल सुविधा
-15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-14 एवं डी-15 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-14 एवं डी-15 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12 एवं डी-13 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12 एवं डी-13 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.

कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway ) में नाॅन-इंटरलाॅक कार्य (non-interlock work) किये जाने के कारण कई गाड़ियां निरस्त रहेंगी.
-दुर्ग से 15, 17 एवं 22 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-नौतनवा से 17, 19 एवं 24 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट एक जनवरी 2022 से जारी किए जाएंगे. कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन एक्सप्रेस गाड़ियों में कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो (Ensure adherence to covid-19 safety standards) सके.

-12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (Gorakhpur-Lucknow Junction express) में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12, डी-13, डी-14, डी-15 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं डी-12, डी-13, डी-14, डी-15 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-6, डी-7, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-6, डी-7, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-5, डी-6, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-5, डी-6, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12, डी-13, डी-14 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12, डी-13, डी-14 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.

मण्डल रेल प्रबंधक
मण्डल रेल प्रबंधक

इसे भी पढ़ेः यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिए निर्देश, हो खाने-पीने और मेडिकल सुविधा
-15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-14 एवं डी-15 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-14 एवं डी-15 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12 एवं डी-13 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12 एवं डी-13 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.

कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway ) में नाॅन-इंटरलाॅक कार्य (non-interlock work) किये जाने के कारण कई गाड़ियां निरस्त रहेंगी.
-दुर्ग से 15, 17 एवं 22 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-नौतनवा से 17, 19 एवं 24 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.