लखनऊः रेलवे प्रशासन ने दीपावली पर ट्रेनों से सफर करने वालों की राह आसान करने की तैयारी कर ली है. उत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग को देखते हुए यात्रियों को सीट दिलाने के लिए तत्काल की सीटें बढ़ा दीं हैं. इसके अलावा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर भी वेटिंग टिकटों को कन्फर्म करने की कोशिश की गई है. जिन ट्रेनों में वेटिंग 150 से ज्यादा है, उन रूटों पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने की भी योजना है.
दीपावली पर दिल्ली से लखनऊ आने वाले यात्रियों के आवागमन का सिलसिला शुरू हो गया है. रेलवे स्टेशन हो या आनंद विहार बस टर्मिनल, रविवार को दोनों ही स्टेशनों पर लखनऊ आने वालों की भीड़ रही. नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली शताब्दी एक्सप्रेस समेत लखनऊ मेल, कैफियत, तेजस ट्रेन 31 अक्टूबर के साथ एक, दो व तीन नवंबर को भी इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग है.
रेलवे प्रशासन के अनुसार 29 अक्टूबर से दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में खासी भीड़ हो रही है. उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक तकरीबन 39 ट्रेनों से हर रोज करीब 19 हजार यात्री लखनऊ आ रहे हैं.
इसे भी पढेः छठ पूजा के मौके पर रेलवे ने लिया फैसला, जानिए किन ट्रेनों के बढ़ाए जाएंगे फेरे
- ट्रेन नं. 01692 आनंद विहार से दरभंगा वाया लखनऊ
- ट्रेन नं. 09650 आनंद विहार से सहरसा वाया लखनऊ
- ट्रेन नं. 09634 दिल्ली से कटिहार वाया लखनऊ
ट्रेन नं. 09632 आनंद विहार से जोगबनी वाया लखनऊ
आगामी पूजा त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05401/05402 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 05, 12, 19 नवम्बर को और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 7, 14 व 21 नवंबर को तीन फेरों के लिए चलाई जाएगी. इन गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
दिल्ली में यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखकर लखनऊ से रोडवेज बसों को भेजा जाएगा. क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि दो दर्जन साधारण बसें दिल्ली भेजने का निर्णय लिया है. ये बसें रविवार रात रवाना की जा रहीं हैं. आनंद विहार बस टर्मिनल से यात्रियों को लेकर ये बसें वापस लखनऊ आएंगी. लखनऊ से रविवार को विभिन्न रुटों पर 1000 से अधिक बसें रवाना की गईं. इनसे करीब 30 हजार रवाना किए गए.