लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार और कई ट्रेनों का दोबारा संचालन करने की योजना तैयार की है. कई ट्रेनों की रेक संरचना में भी बदलाव किया जाएगा. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.
इन ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार
04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष ट्रेन की संचालन अवधि में 1 अगस्त से अगले आदेश तक विस्तार किया जाएगा.
04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में 2 अगस्त से अगले आदेश तक विस्तार किया जाएगा.
इन ट्रेनों का फिर से होगा संचालन
01917 फर्रुखाबाद-टुण्डला दैनिक विशेष ट्रेन का पुनर्संचालन 6 जुलाई से अगले आदेश तक किया जाएगा.
01918 टुण्डला-फर्रुखाबाद दैनिक विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 6 जुलाई से अगले आदेश तक किया जाएगा.
रेक संरचना में होगा परिवर्तन
05139 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी में 9 जुलाई से और 05140 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी में 10 जुलाई से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो और जनरेटर सह लगेज यान का एक और एसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे. इसके अलावा 05139 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी में 6 जुलाई से 30 नवम्बर तक अस्थाई आधार पर शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. 05140 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी में सात जुलाई से एक दिसम्बर तक अस्थाई आधार पर शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.