ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने निरस्त कीं कई ट्रेनें, दर्जन भर रूटों में बदलाव, देखें लिस्ट

रेलवे प्रशासन ने डेढ़ दर्जन ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला (Railways canceled one and a half dozen trains) लिया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए हैं. रेलवे ने यह फैसला दोहरीकरण व विद्युतीकरण समेत कई तरह के कामों के चलते लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 9:21 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:23 AM IST

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत छपरा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग, छपरा गौतम स्थान के बीच दोहरीकरण व विद्युतीकरण समेत कई तरह के कामों की वजह से लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.

कई ट्रेनों को किया गया रद्द, जानिए कब-कब?
12529/12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र 23, 29 व 30 दिसम्बर
15279 सहरसा-आनन्द विहार 24, 28, 31 दिसम्बर व चार जनवरी
15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा 22, 25, 29 दिसम्बर व एक और पांच जनवरी
19165 अहमदाबाद-दरभंगा 27, 29, 31 दिसम्बर तीन व पांच जनवरी
19166 दरभंगा-अहमदाबाद 30 दिसम्बर व एक, तीन, छह व आठ जनवरी
09465 अहमदाबाद-दरभंगा 29 दिसम्बर व पांच जनवरी
09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक व आठ जनवरी


ये ट्रेनें भी रद्द : लखनऊ रूट के अलावा अन्य रूटों की 13137/13138 कोलकाता-आजमगढ़, 13105/13106 बलिया-सियालदह, 15111/15112 वाराणसी सिटी-छपरा, 15028/15027 हटिया-गोरखपुर, 05241/05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर, 05224/05221 थावे-छपरा कचहरी, 05446/05445 छपरा-वाराणसी सिटी, 05440/05441 मसरख-थावे को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है.

इन ट्रेनों के बदले रूट : 15708/15707 कटिहार-अमृतसर, 02564/02563 नई दिल्ली-बरौनी, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 14604 अमृतसर-सहरसा, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी, 12491 बरौनी-जम्मूतवी, 15531 सहरसा-अमृतसर, 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी, 18182 थावे-टाटानगर को विभिन्न तारीखों में बदले रूट से संचालित किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों की सही जानकारी 139 नंबर पर ली जा सकती है.


लखनऊ जंक्शन नहीं आएगी यह ट्रेन : 25 दिसम्बर से आठ जनवरी 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के बजाय ऐशबाग होकर चलेगी. 26 दिसम्बर से नौ जनवरी तक 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग होकर चलेगी.

यह भी पढ़ें : शहडोल में कटनी-चोपन रेलमार्ग पर मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, रूठ ठप

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में 24 ट्रेनें निरस्त होने से यात्री बेहाल, कई ट्रेनें घंटों लेट होने पर प्लेटफार्मों पर भीड़

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत छपरा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग, छपरा गौतम स्थान के बीच दोहरीकरण व विद्युतीकरण समेत कई तरह के कामों की वजह से लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.

कई ट्रेनों को किया गया रद्द, जानिए कब-कब?
12529/12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र 23, 29 व 30 दिसम्बर
15279 सहरसा-आनन्द विहार 24, 28, 31 दिसम्बर व चार जनवरी
15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा 22, 25, 29 दिसम्बर व एक और पांच जनवरी
19165 अहमदाबाद-दरभंगा 27, 29, 31 दिसम्बर तीन व पांच जनवरी
19166 दरभंगा-अहमदाबाद 30 दिसम्बर व एक, तीन, छह व आठ जनवरी
09465 अहमदाबाद-दरभंगा 29 दिसम्बर व पांच जनवरी
09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक व आठ जनवरी


ये ट्रेनें भी रद्द : लखनऊ रूट के अलावा अन्य रूटों की 13137/13138 कोलकाता-आजमगढ़, 13105/13106 बलिया-सियालदह, 15111/15112 वाराणसी सिटी-छपरा, 15028/15027 हटिया-गोरखपुर, 05241/05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर, 05224/05221 थावे-छपरा कचहरी, 05446/05445 छपरा-वाराणसी सिटी, 05440/05441 मसरख-थावे को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है.

इन ट्रेनों के बदले रूट : 15708/15707 कटिहार-अमृतसर, 02564/02563 नई दिल्ली-बरौनी, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 14604 अमृतसर-सहरसा, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी, 12491 बरौनी-जम्मूतवी, 15531 सहरसा-अमृतसर, 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी, 18182 थावे-टाटानगर को विभिन्न तारीखों में बदले रूट से संचालित किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों की सही जानकारी 139 नंबर पर ली जा सकती है.


लखनऊ जंक्शन नहीं आएगी यह ट्रेन : 25 दिसम्बर से आठ जनवरी 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के बजाय ऐशबाग होकर चलेगी. 26 दिसम्बर से नौ जनवरी तक 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग होकर चलेगी.

यह भी पढ़ें : शहडोल में कटनी-चोपन रेलमार्ग पर मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, रूठ ठप

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में 24 ट्रेनें निरस्त होने से यात्री बेहाल, कई ट्रेनें घंटों लेट होने पर प्लेटफार्मों पर भीड़

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.