लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल अन्तर्गत गोण्डा यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य व भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव से गाड़ियों को निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेेशन/शार्ट ओरिजिनेशन रहेगा.
निरस्तीकरणः (14 से 21 अक्टूबर,2022 तक)
-05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 14 से 21 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
-05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 14 से 21 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
-05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 14 से 21 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
-05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 14 से 21 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी.
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन:
-05093 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 14 से 21 अक्टूबर तक मनकापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी.
-05094 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 14 से 21 अक्टूबर तक मनकापुर से चलाई जायेगी.
-05447 गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 14 से 21 अक्टूबर तक सुभागपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी.
-05448 गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 14 से 21 अक्टूबर तक सुभागपुर से चलाई जायेगी.
तीन फेरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें: रेलवे प्रशासन ने त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि का विस्तार 14 से 30 अक्टूबर तक तीन फेरों के लिए किया जाएगा. 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 14, 21 व 28 अक्टूबर प्रत्येक शुक्रवार को और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 16, 23 और 30 अक्टूबर प्रत्येक रविवार को तीन अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जाएगी.
इस गाड़ी का समय, ठहराव एवं कोच संरचना पूर्ववत् रहेगी.
समय में परिवर्तन:इसके अलावा 17 अक्टूबर से 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी और 16 अक्टूबर से 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह में चार दिन चलने वाली विशेष गाड़ी के दादर से प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. 17 अक्टूबर से 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार दादर से 14.15 बजे के स्थान पर 14.05 बजे और 16 अक्टूबर से 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह में चार दिन चलने वाली विशेष गाड़ी परिवर्तित समयानुसार दादर से 14.15 बजे के स्थान पर 14.05 बजे प्रस्थान करेगी.
लखनऊ से होकर गुजरेगी नई दिल्ली आजमगढ़ पूजा विशेष ट्रेन: वहीं, रेलवे प्रशासन ने त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04096/04095 नई दिल्ली-आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 22 अक्टूबर को नई दिल्ली और आजमगढ़ से एक फेरे के लिए किया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04096 नई दिल्ली-आजमगढ़ पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर को नई दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.50 बजे, बरेली से 05.50 बजे, लखनऊ से 11.25 बजे, अयोध्या कैंट से 14.55 बजे, अयोध्या से 15.22 बजे, अकबरपुर से 16.12 बजे और शाहगंज से 17.10 बजे छूटकर छह बजे आजमगढ़ पहुंचेगी. वापसी यात्रा 04095 आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर को आजमगढ़ से 21.00 बजे प्रस्थान कर शाहगंज से 22.15 बजे, अकबरपुर से 23.17 बजे, दूसरे दिन अयोध्या से 00.22 बजे, अयोध्या कैंट से 00.55 बजे, लखनऊ से 04.10 बजे, बरेली से 07.32 बजे और मुरादाबाद से 09.05 बजे छूटकर नई दिल्ली 12.15 बजे पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जाएंगे.
यह भी पढे़ं:प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें न लेट होंगी और न धीमी चलेंगी