लखनऊ: कोरोना का खौफ लोगों के अंदर इस कदर प्रवेश कर गया है कि अब वे ट्रेनों में यात्रा तक करने से कतराने लगे हैं. वहीं, यात्रियों की बड़ी कमी के चलते रेलवे प्रशासन को कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और घटती रेल यात्रियों की संख्या को देखते हुए टनकपुर से शक्तिनगर विशेष ट्रेन समेत चार ट्रेनों को 31 मई तक निरस्त कर दिया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:01:59:1619793119_up-luc-05-railway-traincancellation-7203805_30042021194512_3004f_1619792112_223.jpg)
रेलवे ने निरस्त कीं ये ट्रेनें
- 05074 टनकपुर-सिगरौली विशेष गाड़ी ( 31 मई तक निरस्त रहेगी).
- 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी.
- 05073 सिंगरौली-टनकपुर विशेष गाड़ी एक जून तक निरस्त रहेगी.
- 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विशेष गाड़ी 31 मई तक निरस्त रहेगी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के कारण पंचायत चुनाव की मतगणना टालने की शिक्षकों ने की मांग
इन ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार
- 09087 उधना-छपरा सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन सात मई को बढ़ाया गया है.
- 09088 छपरा-उधना सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन नौ मई को बढ़ाया गया है.
- 09099 बान्द्रा टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन चार मई को बढ़ाया गया है.
- 09100 मऊ-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन छह मई को बढ़ाया गया है.
- 09073 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर त्रैसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन दो, पांच व छह मई दिन रविवार, बुधवार एवं वृहस्पतिवार को तीन दिनों के लिये बढ़ाया गया है.
- 09074 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन चार, सात व आठ मई दिन मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को तीन दिनों के लिये बढ़ाया गया है.
- 01163 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन तीन व सात मई को दो फेरों के लिए बढ़ाया गया है.