ETV Bharat / state

बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प पर 18.5 करोड़ खर्च करेगा रेलवे - अमृत भारत योजना

अमृत भारत योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए नई नीति तैयार कर रहा है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 8:29 PM IST

लखनऊ: अमृत भारत योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए नई नीति तैयार कर रहा है. यात्रियों को स्टेशन पर जरूरत के मुताबिक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों को शहर की स्थानीय कला और संस्कृति को शामिल करते हुए विकसित किया जाएगा. रेल मंत्रालय इसके लिए स्टेशन के बाहर और अंदर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर 18.5 करोड़ रुपये की लागत लगाएगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल के लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड पर स्थित बादशाहनगर स्टेशन को अमृत भारत के अंतर्गत लगभग 18.5 करोड़ की लागत से नई सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं को शामिल करते हुए अपग्रेड किया जाएगा. मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर स्टेशन के अंदर तक बदलाव के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है. चरणबद्ध तरीके से लक्ष्य हासिल करने के लिए काम प्रारंभ कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन होगा. स्टेशन पर सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड, एलईडी, 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल, सफेद लाइट, परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, यात्री उदघोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर और स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों के माइडरनाइजेशन का काम होगा. उन्होंने बताया कि बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर होने वाले सभी कामों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से टेंडर को जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव में आमने-सामने उतरीं देवरानी-जेठानी को मिले बराबर वोट, जानें कैसे हुआ फैसला, किसकी चमकी किस्मत

लखनऊ: अमृत भारत योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए नई नीति तैयार कर रहा है. यात्रियों को स्टेशन पर जरूरत के मुताबिक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों को शहर की स्थानीय कला और संस्कृति को शामिल करते हुए विकसित किया जाएगा. रेल मंत्रालय इसके लिए स्टेशन के बाहर और अंदर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर 18.5 करोड़ रुपये की लागत लगाएगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल के लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड पर स्थित बादशाहनगर स्टेशन को अमृत भारत के अंतर्गत लगभग 18.5 करोड़ की लागत से नई सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं को शामिल करते हुए अपग्रेड किया जाएगा. मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर स्टेशन के अंदर तक बदलाव के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है. चरणबद्ध तरीके से लक्ष्य हासिल करने के लिए काम प्रारंभ कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन होगा. स्टेशन पर सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड, एलईडी, 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल, सफेद लाइट, परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, यात्री उदघोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर और स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों के माइडरनाइजेशन का काम होगा. उन्होंने बताया कि बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर होने वाले सभी कामों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से टेंडर को जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव में आमने-सामने उतरीं देवरानी-जेठानी को मिले बराबर वोट, जानें कैसे हुआ फैसला, किसकी चमकी किस्मत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.