लखनऊ: होली पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. यात्रा के लिए ट्रेन संख्या-05485 न्यू कूचबिहार-हरिद्वार विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है. इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
ये है ट्रेन की समय सारिणी और रूट
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 05485 न्यू कूचबिहार-हरिद्वार विशेष ट्रेन 26 मार्च को न्यू कूचबिहार से शाम 6 बजकर 40 मिनट पर संचालित की गई. ये ट्रेन धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, देसरी, हाजीपुर, सोेनपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर से होकर अगले दिन दोपहर दो बजे गोरखपुर से चलेगी. ट्रेन बस्ती और गोण्डा से होते हुए 7 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ से छूटकर हरदोई, बरेली, मुरादाबाद व लक्सर से होते हुए शाम पांच बजे हरिद्वार पहुंचेगी.
यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
इस ट्रेन में एसएलआर के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के पांच और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को होली पर आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी. बता दें कि कोरोना के कारण रेलवे रुटीन ट्रेनों के बजाय स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन कर रहा है, ऐसे में कई ट्रेनों के संचालन की अवधि में इजाफा किया गया है.
न्यू कूचबिहार-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को होली पर मिलेगी राहत - भारतीय रेलवे
होली को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का भी खास ध्यान रखा जाएगा.
लखनऊ: होली पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. यात्रा के लिए ट्रेन संख्या-05485 न्यू कूचबिहार-हरिद्वार विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है. इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
ये है ट्रेन की समय सारिणी और रूट
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 05485 न्यू कूचबिहार-हरिद्वार विशेष ट्रेन 26 मार्च को न्यू कूचबिहार से शाम 6 बजकर 40 मिनट पर संचालित की गई. ये ट्रेन धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, देसरी, हाजीपुर, सोेनपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर से होकर अगले दिन दोपहर दो बजे गोरखपुर से चलेगी. ट्रेन बस्ती और गोण्डा से होते हुए 7 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ से छूटकर हरदोई, बरेली, मुरादाबाद व लक्सर से होते हुए शाम पांच बजे हरिद्वार पहुंचेगी.
यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
इस ट्रेन में एसएलआर के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के पांच और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को होली पर आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी. बता दें कि कोरोना के कारण रेलवे रुटीन ट्रेनों के बजाय स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन कर रहा है, ऐसे में कई ट्रेनों के संचालन की अवधि में इजाफा किया गया है.