लखनऊ: कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रोजगार की तलाश में दिल्ली, मुम्बई व अन्य बड़े शहरों को जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम हो, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन प्रयास कर रहा है. जनता को सफर के लिए ट्रेनों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन लगातार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है. कई स्पेशल ट्रेनें भी संचालित कर रहा है. इनमें ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट : मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं भी हो सकती हैं रद्द !
इन स्थानों के लिए चलाई जा रहीं विशेष तौर पर ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली जाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे से 42 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि 24 अन्य विशेष ट्रेनें दिल्ली के लिए पूर्वोत्तर रेलवे से होकर गुजरती हैं. इसी तरह मुम्बई व आस-पास के क्षेत्रों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से 64 ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि चार अन्य विशेष ट्रेनें मुम्बई के लिए पूर्वोत्तर रेलवे से होकर गुजरती हैं. इसके अलावा मुम्बई के पनवेल स्टेशन के लिए गोरखपुर से तीन व छपरा से एक समर स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है.
पूर्वोत्तर रेलवे ने 10 जून से 28 विशेष गाड़ियों का पुनर्संचालन पूर्व में निर्धारत समय और ठहराव के अनुसार विभिन्न तिथियों में शुरू किया है. रेल यात्रियों की यात्रा सुविधा में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भविष्य में यात्रियों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यात्री गाड़ियों की संख्या में भी वृद्धि की जा सकती है.
हो रहा लगभग 70 फीसद ट्रेनों का संचालन
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पर सामान्य दिनों में संचालित होने वाली औसतन 200 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में से वर्तमान में 70 प्रतिशत औसतन ट्रेनें प्रतिदिन चल रही हैं. सभी विशेष ट्रेनों को कोविड प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए आरक्षित श्रेणी के कोच के साथ चलाया जा रहा है.