लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल उन्नाव के हरौनी में वर्ल्ड क्लास गुड्स शेड बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम (फ्रेट) ने प्रस्ताव तैयार किया है. करोड़ों रुपए की लागत से वर्ल्ड क्लास गुड्स शेड बनाने का प्लान किया गया है. इसके लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की जाएगी जो इस शेड की डिजाइन करेगा और व्यापारियों की सुविधाओं के लिहाज से इस शेड को तैयार किया जाएगा. इसके बाद रेलवे बोर्ड को अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में कई गुड्स शेड की हालत इतनी खस्ता है कि वहां पर अप्रोच रोड तक नहीं है. ट्रक का पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है, जिससे तमाम व्यापारियों ने रेलवे से अपना व्यापार भी कम करके रोड ट्रांसपोर्ट की तरफ रुख कर लिया है. अब इन सभी गुड्स शेड को भी बेहतर करने की तैयारी हो रही है, जिससे सामान सुरक्षित पहुंच सके और रखा भी जा सके. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में स्टेशनों पर बने गुड्स शेड्स खराब और पुराने हो चुके हैं. यहां पर सामान को सुरक्षित रखने में मुश्किलें आ रहीं हैं, साथ ही अप्रोच रोड की कमी की वजह से व्यापारी भी अब रेलवे से बुकिंग कराने में कतरा रहे हैं.
रेलवे के साथ व्यापारियों की बैठकों में गुड्स शेड्स का मुद्दा लगातार उठाया जा रहा है. इसे ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे ने हरौनी में विश्वस्तरीय गुड्स शेड्स बनाने की योजना बनाई है. कंसल्टेंट नियुक्त करने की तैयारी हो रही है जो हरौनी रेलवे स्टेशन के पास की जमीन के अनुसार गुड्स शेड्स बनाने की कार्ययोजना को तैयार करेंगे. इसके बाद ही बजट तय होगा कि कितनी धनराशि में ये वर्ल्ड क्लास गुड्स शेड तैयार हो पाएगा. इसके अलावा अन्य गुड्स शेड्स की खस्ता हालत को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे रेलवे से मुंह मोड़ रहे व्यापारियों को वापस लाया जा सके.
उत्तर रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि लखनऊ के अमौसी समेत उत्तर रेलवे के कई स्टेशनों के आसपास गुड्स शेड्स की स्थिति काफी खराब हो गई है जिससे वहां तक बड़े वाहनों का पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है. बरसात के मौसम में तो अप्रोच रोड न होने के चलते दिक्कतें और बढ़ जाती हैं. पानी भर जाने और गड्ढों के चलते यहां पर ट्रक पहुंच ही नहीं सकते. लिहाजा, सही समय पर व्यापारियों तक सामान भी पहुंचने में मुश्किल हो रही है. गुड्स शेड्स की स्थिति सुधारने के प्रयास किया जा रहे हैं.
इन शेड्स की स्थिति बदतर : शिवपुर, हरचंदपुर, मोहनलालगंज आदि की स्थिति ठीक नहीं है. बाराबंकी, प्रतापगढ़, अयोध्या, अमौसी, आलमनगर और सिंदुरवा के गुड्स शेड्स की स्थिति बदतर है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम (फ्रेट) राहुल का कहना है कि 'इसकी तैयारी है, जल्द ही कंसल्टेंट नियुक्त किये जाएंगे. उनकी तरफ से वर्ल्ड क्लास गुड्स शेड्स बनाने को लेकर जो बजट तैयार किया जाएगा, उसे पास करने के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा. जहां तक गुड्स शेड्स की स्थिति खराब होने की बात है तो वहां पर भी काम कराकर हालत दुरुस्त कराई जा रही है.'