ETV Bharat / state

स्पेशल ड्रेस में मोटरसाइकिल से 599 किलोमीटर का सफर तय करेंगे आरपीएफ के जवान - लखनऊ की ताजा खबर

लखनऊ मंडल में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की तरफ से मोटरसाइकिल रैली (Motorcycle Rally in Lucknow Division) का आयोजन किया गया. इस रैली में आरपीएफ के 20 जवान मोटरसाइकिल से 599 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.

etv bharat
मोटरसाइकिल रैली में हिस्सा लेते आरपीएफ जवान
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 5:19 PM IST

लखनऊ: देश की आजादी के 75 वर्ष (azadi ka amrit mahotsav) पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Forceफ) की तरफ से भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक के निर्देश पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेलवे सुरक्षा बल पूरे मंडल में 30 जून से 14 अगस्त तक कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. अलग-अलग रेलवे स्टेशनों और रेलवे सुरक्षा बल के पोस्टरों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा रही हैं.

लखनऊ मंडल में रेलवे सुरक्षा बल ने मोटरसाइकिल रैली ( Motorcycle Rally in Lucknow Division) का आयोजन किया. सोमवार को इस मोटरसाइकिल रैली का फ्लैग ऑफ उन्नाव स्टेशन पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव (Lucknow Division Additional Divisional Railway Manager Ashwini Srivastava) ने किया. इस रैली में 20 सुरक्षा बल के जवान 10 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उन्नाव से लखनऊ, काकोरी, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ होते हुए कुल 599 किलोमीटर का सफर तय करके 11 जुलाई को दिल्ली पहुंचेंगे. इस रैली का नेतृत्व ऊंचाहार के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार कर रहे हैं. इस रैली में हिस्सा लेने वाले सदस्यों के लिए एक विशेष प्रकार की ड्रेस बनाई गई है जो आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के 100 दिन: रोज हुए 5 एनकाउंटर, माफियाओं पर टूटा कहर

उत्तर रेलवे लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि दिल्ली में इकट्ठा होकर उत्तर रेलवे के सभी मंडलों की एक संयुक्त मोटरसाइकिल रैली अमृतसर के जलियावाला बाग पहुंचेगी. यहां से उत्तर रेलवे के अलावा उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे की संयुक्त रैली एक अगस्त को रवाना होकर निर्धारित रूट से 14 अगस्त को वापस नई दिल्ली स्थित पुलिस मेमोरियल पहुंचेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: देश की आजादी के 75 वर्ष (azadi ka amrit mahotsav) पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Forceफ) की तरफ से भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक के निर्देश पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेलवे सुरक्षा बल पूरे मंडल में 30 जून से 14 अगस्त तक कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. अलग-अलग रेलवे स्टेशनों और रेलवे सुरक्षा बल के पोस्टरों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा रही हैं.

लखनऊ मंडल में रेलवे सुरक्षा बल ने मोटरसाइकिल रैली ( Motorcycle Rally in Lucknow Division) का आयोजन किया. सोमवार को इस मोटरसाइकिल रैली का फ्लैग ऑफ उन्नाव स्टेशन पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव (Lucknow Division Additional Divisional Railway Manager Ashwini Srivastava) ने किया. इस रैली में 20 सुरक्षा बल के जवान 10 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उन्नाव से लखनऊ, काकोरी, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ होते हुए कुल 599 किलोमीटर का सफर तय करके 11 जुलाई को दिल्ली पहुंचेंगे. इस रैली का नेतृत्व ऊंचाहार के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार कर रहे हैं. इस रैली में हिस्सा लेने वाले सदस्यों के लिए एक विशेष प्रकार की ड्रेस बनाई गई है जो आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के 100 दिन: रोज हुए 5 एनकाउंटर, माफियाओं पर टूटा कहर

उत्तर रेलवे लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि दिल्ली में इकट्ठा होकर उत्तर रेलवे के सभी मंडलों की एक संयुक्त मोटरसाइकिल रैली अमृतसर के जलियावाला बाग पहुंचेगी. यहां से उत्तर रेलवे के अलावा उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे की संयुक्त रैली एक अगस्त को रवाना होकर निर्धारित रूट से 14 अगस्त को वापस नई दिल्ली स्थित पुलिस मेमोरियल पहुंचेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.