लखनऊ: रेलवे के एक अधिकारी ने अपने चालक के रिटायर होने पर खुद कार चलाकर उसे घर तक छोड़ा. इस सराहनीय काम की रेलवे विभाग और अधिकारियों के बीच खूब तारीफ हो रही है. जो चालक तमाम रेलवे के अधिकारियों को कार्यालय से घर तक लाता था, आज रिटायर होने पर अधिकारी ने गाड़ी ड्राइव की और चालक को उसके घर तक छोड़ा.
पूर्वोत्तर रेलवे में तैनात थे चालक
राजधानी लखनऊ के पूर्वोत्तर रेलवे मंडल में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता के पद पर तैनात रणविजय प्रताप ने शनिवार को रेलवे और पिछले कई सालों से उनके सारथी रहे इंगलेश कुमार के रिटायर होने पर अनोखे तरीके से विदा किया. चालक इंगलेश कुमार 40 सालों तक की सेवा के बाद 31 मई को सेवानिवृत हुए थे. इसके बाद आज उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई.
विदाई के इस अंदाज से खुश हुए चालक
विदाई के बाद वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता रणविजय प्रताप ने चालक को गाड़ी में बिठाया और ड्राइविंग करते हुए चालक को घर तक छोड़ने गए. रणविजय कहते हैं कि यह उस सारथी का सम्मान है, जिसने जीवन भर निष्ठा से संस्थान की सेवा की. उसकी विदाई के समय हमने सिर्फ उन्हें घर तक छोड़ा है. उन्होंने कहा कि जो हमें काफी समय से रोज कार्यालय से घर और घर से कार्यालय तक ले जाते थे, उसके लिए यह सिर्फ छोटा सा सम्मान है.
चालक ने कही ये बात
चालक इंगलेश कुमार ने कहा, 'साहब के द्वारा इस प्रकार विदाई की जाएगी, इसका मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. साहब की तरफ से दिया गया ये सम्मान जिंदगी भर नहीं भुलूंगा. बता दें कि इंगलेश कुमार आज रिटायरमेंट के अवसर पर बेहद खुश हैं.
इसे भी पढे़ं- 'जिनके ऊपर देश बचाने की जिम्मेदारी थी वे सिर्फ अपना चेहरा चमकाते रहे'