लखनऊ: कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार समेत तमाम केंद्र के विभाग भी अपने-अपने स्तर से लगे हुए हैं. वहीं, इसी क्रम में रेलवे भी अपनी सहभागिता निभा रहा है.
कोविड-1 स्टेज हॉस्पिटल
रेलवे ने अपने ट्रेनों के कई डिब्बों को आइसोलेशन कोच में तब्दील कर दिया है. अब प्रदेश सरकार की मदद के लिए भी रेलवे आगे आया है. उत्तर रेलवे ने चारबाग स्थित रेलवे हॉस्पिटल को कोविड-1 स्टेज हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया है. 254 बेड के इस हॉस्पिटल को कोरोना के मामलों से निपटने के लिए तैयार किया गया है.
कोरोना से निपटने के लिए तैयारी
उत्तर रेलवे के इस हॉस्पिटल में वैसे तो तमाम तरह की बीमारियों का इलाज होता है, लेकिन अब कोरोना ने महामारी का रूप ले लिया है ऐसे में हॉस्पिटल को कोरोना से निपटने के लिए अब पूरी तरह से तैयार किया गया है.
कोविड-1 स्टेज मरीज होंगे भर्ती
अभी अगर कोई भी पीड़ित अपने इलाज के लिए इस हॉस्पिटल में आ रहा है, तो बाकायदा उसे थर्मल मीटर से जांच करने के बाद ही अंदर भेजा जा रहा है. उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी बताते हैं कि रेलवे के इस 254 बेड वाले हॉस्पिटल में कोविड-1 स्टेज के मरीज को भर्ती किया जा सकता है.
सरकार ले सकेगी हॉस्पिटल
हालांकि अच्छी बात ये है कि अभी सरकार को इस हॉस्पिटल की जरूरत नहीं है और हम चांहेगे कि ऐसी बीमारी के लिए जरूरत न ही पड़े, लेकिन एहतियात के तौर पर रेलवे ने अपनी तरफ से इसे कोरोना से निपटने के लिए तैयार किया है. इस बारे में प्रदेश सरकार को भी अवगत करा दिया गया है. अगर सरकार को जरूरत पड़ेगी तो यह हॉस्पिटल तुरंत सरकार ले सकेगी.
आइसोलेशन कोच वाली ट्रेन
इसके अलावा उत्तर रेलवे ने आइसोलेशन कोच वाली ट्रेन को भी चारबाग रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया है. अगर सरकार को किसी भी कोरोना पीड़ित मरीज को भर्ती करने की आवश्यकता पड़े तो रेल के इन आइसोलेशन कोच को क्वारंटाइन करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.