ETV Bharat / state

Railway News : स्टेशन पर टिकट लेने में यात्रियों को करनी पड़ रही जद्दोजहद, शोपीस बनी नई वेंडिंग मशीनें - यात्रियों को रेल टिकट वेंडिंग मशीनों का फायदा नहीं

रेलवे के टिकट काउंटर पर यात्रियों को लंबी और घंटों लाइन न लगाना पड़े इसके लिए टिकट वेंडिंग मशीनों की व्यवस्था फ्लाप साबित हो रही है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन पर आधा दर्जन टिकट वेंडिंग मशीनें इंस्टॉल की गई थीं, लेकिन चार दगा दे चुकी हैं. हालांकि चार नई मशीनें आ चुकी हैं, लेकिन इंस्टॉल नहीं की जा रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 9:10 AM IST

लखनऊ : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट के लिए लंबी कतार में न लगना पड़े, इसके लिए टिकट वेंडिंग मशीनों की व्यवस्था रेलवे की तरफ से की गई, लेकिन टिकट वेंडिंग मशीन इंस्टॉल ही नहीं की जा रही हैं तो इसका फायदा यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है. टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए यात्रियों को लंबी लाइन में लगकर पसीना बहाना पड़ रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन पर वैसे तो आधा दर्जन टिकट वेंडिंग मशीन इंस्टॉल की गई थीं, लेकिन चार मशीनें दगा दे चुकी हैं. सिर्फ दो ही संचालित हैं और उनसे यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते काम नहीं चल पा रहा है. अब चार नई वेंडिंग मशीन लाई तो गईं, लेकिन इंस्टॉल नहीं हुईं.



पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन की बात करें तो यहां पर ट्रेनों के आवागमन का समय दोपहर बाद से लेकर रात तक होता है. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पर अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचते हैं. इन यात्रियों में जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. ऐसे में जो टिकट काउंटर यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्थापित हैं वह भी कम पड़ जाते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए ही रेलवे स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन की भी व्यवस्था की गई, लेकिन काफी दिन से चार मशीनें खराब पड़ी हैं. दो से ही काम चल रहा है. भीड़ के चलते यह नाकाफी साबित हो रही हैं.

यात्रियों को हो रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चार नई टिकट वेंडिंग मशीनें लखनऊ जंक्शन पर इंस्टॉल करने के लिए रख दी गईं, लेकिन अब उन्हें इंस्टॉल ही नहीं किया जा रहा है. जिससे यह नई मशीनें भी शोपीस बन गई हैं. यात्रियों को टिकट के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तीन सामान्य टिकट काउंटरों को बंद कर दिया गया और उसके विकल्प के रूप में छह नई वेंडिंग मशीनें इंस्टाल कराई गई थीं, लेकिन अब चार खराब हैं.


रोडवेज बसों से मुंह मोड़ रहे मुसाफिर : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी कर दी थी. जिसके बाद यात्री रोडवेज बसों से यात्रा करने से मुंह मोड़ रहे हैं और ट्रेनों को तवज्जो दे रहे हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. टिकट लेने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है. अब ऑटोमेटिक टेलर वेंडिंग मशीन इंस्टॉल हों तो यात्रियों को टिकट लेने के लिए संघर्ष न करना पड़े. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह का कहना है कि नई मशीनों को जल्द इंस्टाल कराया जाएगा. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : UP को 'फर्जी एनकाउंटर स्टेट' न बनाए बीजेपी सरकार : अखिलेश यादव

लखनऊ : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट के लिए लंबी कतार में न लगना पड़े, इसके लिए टिकट वेंडिंग मशीनों की व्यवस्था रेलवे की तरफ से की गई, लेकिन टिकट वेंडिंग मशीन इंस्टॉल ही नहीं की जा रही हैं तो इसका फायदा यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है. टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए यात्रियों को लंबी लाइन में लगकर पसीना बहाना पड़ रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन पर वैसे तो आधा दर्जन टिकट वेंडिंग मशीन इंस्टॉल की गई थीं, लेकिन चार मशीनें दगा दे चुकी हैं. सिर्फ दो ही संचालित हैं और उनसे यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते काम नहीं चल पा रहा है. अब चार नई वेंडिंग मशीन लाई तो गईं, लेकिन इंस्टॉल नहीं हुईं.



पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन की बात करें तो यहां पर ट्रेनों के आवागमन का समय दोपहर बाद से लेकर रात तक होता है. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पर अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचते हैं. इन यात्रियों में जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. ऐसे में जो टिकट काउंटर यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्थापित हैं वह भी कम पड़ जाते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए ही रेलवे स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन की भी व्यवस्था की गई, लेकिन काफी दिन से चार मशीनें खराब पड़ी हैं. दो से ही काम चल रहा है. भीड़ के चलते यह नाकाफी साबित हो रही हैं.

यात्रियों को हो रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चार नई टिकट वेंडिंग मशीनें लखनऊ जंक्शन पर इंस्टॉल करने के लिए रख दी गईं, लेकिन अब उन्हें इंस्टॉल ही नहीं किया जा रहा है. जिससे यह नई मशीनें भी शोपीस बन गई हैं. यात्रियों को टिकट के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तीन सामान्य टिकट काउंटरों को बंद कर दिया गया और उसके विकल्प के रूप में छह नई वेंडिंग मशीनें इंस्टाल कराई गई थीं, लेकिन अब चार खराब हैं.


रोडवेज बसों से मुंह मोड़ रहे मुसाफिर : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी कर दी थी. जिसके बाद यात्री रोडवेज बसों से यात्रा करने से मुंह मोड़ रहे हैं और ट्रेनों को तवज्जो दे रहे हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. टिकट लेने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है. अब ऑटोमेटिक टेलर वेंडिंग मशीन इंस्टॉल हों तो यात्रियों को टिकट लेने के लिए संघर्ष न करना पड़े. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह का कहना है कि नई मशीनों को जल्द इंस्टाल कराया जाएगा. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : UP को 'फर्जी एनकाउंटर स्टेट' न बनाए बीजेपी सरकार : अखिलेश यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.