लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मैलानी रूट का पूरा हिस्सा अब ब्रॉडगेज बन जाएगा. जंगल के कारण पीलीभीत से शाहगढ़ तक लगभाग 25 किलोमीटर तक मीटर गेज से ब्रॉड गेज बनने में समस्या आ रही है. वन्यजीव की दुर्घटना न हो इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे अब शाहगढ़ में अंडरपास और सब-वे तैयार कर रहा है. रेलवे को वन विभाग ने इसी शर्त पर ब्रॉडगेज बनाने की अनुमति दी है. बता दें, पीलीभीत से पूरनपुर तक की आठ किलोमीटर की दूरी में टाइगर रिजर्व क्षेत्र है. यहां पर किसी तरह से ट्रेन नहीं गुजर सकती है. अब अंडरपास और सब वे बनने से यह समस्या खत्म हो जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि मैलानी से शाहगढ़ तक ब्रॉडगेज का काम पूरा हो गया है. ब्रॉड गेज बनने से ट्रेनों की संख्या में तो इजाफा होगा ही रफ्तार के साथ ट्रेन भी पटरी पर दौड़ सकेंगी. ऐसे में दुर्घटनाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी से इंकार नहीं किया जा सकता. इसी कारण पीलीभीत से शाहगढ़ तक का हिस्सा ब्रॉडगेज नहीं बन पा रहा था. अब वन विभाग ने वन्यजीवों के लिए अंडरपास और सब-वे बनाने की शर्त पर इसकी अनुमति दे दी है. इसके बन जाने से गोरखपुर के पीलीभीत तक की रेल सेवा सीधे हो जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक अंडरपास का काम शुरू कर दिया गया है. अंडरपास के जरिए ट्रैक को पार कर सकेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कई बार हाथी और तेंदुए ट्रेन की चपेट में आ चुके हैं. एनिमल क्रॉसिंग के लिए अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है. इससे हादसों पर नियंत्रण स्थापित हो सकेगा.
शाहजहांपुर और तिलहार में रुकेगी किसान एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज किसान एक्सप्रेस का ठहराव छह माह के लिए शाहजहांपुर और तिलहर स्टेशन पर करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से दोनों स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव करेगी. इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन नंबर 09061/09062 अपडाउन मुंबई-बरौनी-मुंबई वाया लखनऊ के बीच दो मई से विशेष ट्रेन गुजरेगी. मुंबई से सप्ताहिक ट्रेन दो मई से चार जुलाई तक और बरौनी से चार मई से छह जुलाई तक चलेगी.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा-सपा की सरकार आने पर होगी छात्रसंघ की बहाली
मैलानी रेल रूट पर अब वन्यजीवों को नहीं होगा खतरा, रेलवे बना रहा अंडरपास और सब वे - मैलानी रूट पर रेलवे अंडरपास
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मैलानी रूट अब ब्रॉडगेज बन जाएगा. वन्यजीवों को दुर्घटना से बचाने के लिए रेलवे अब अंडरपास और सब-वे तैयार कर रहा है. इसके बाद टाइगर रिजर्व क्षेत्र से ब्रॉडगेज ट्रेन गुजरने की समस्या का समाधान हो जाएगा.
![मैलानी रेल रूट पर अब वन्यजीवों को नहीं होगा खतरा, रेलवे बना रहा अंडरपास और सब वे Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18390661-thumbnail-16x9-astrain.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मैलानी रूट का पूरा हिस्सा अब ब्रॉडगेज बन जाएगा. जंगल के कारण पीलीभीत से शाहगढ़ तक लगभाग 25 किलोमीटर तक मीटर गेज से ब्रॉड गेज बनने में समस्या आ रही है. वन्यजीव की दुर्घटना न हो इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे अब शाहगढ़ में अंडरपास और सब-वे तैयार कर रहा है. रेलवे को वन विभाग ने इसी शर्त पर ब्रॉडगेज बनाने की अनुमति दी है. बता दें, पीलीभीत से पूरनपुर तक की आठ किलोमीटर की दूरी में टाइगर रिजर्व क्षेत्र है. यहां पर किसी तरह से ट्रेन नहीं गुजर सकती है. अब अंडरपास और सब वे बनने से यह समस्या खत्म हो जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि मैलानी से शाहगढ़ तक ब्रॉडगेज का काम पूरा हो गया है. ब्रॉड गेज बनने से ट्रेनों की संख्या में तो इजाफा होगा ही रफ्तार के साथ ट्रेन भी पटरी पर दौड़ सकेंगी. ऐसे में दुर्घटनाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी से इंकार नहीं किया जा सकता. इसी कारण पीलीभीत से शाहगढ़ तक का हिस्सा ब्रॉडगेज नहीं बन पा रहा था. अब वन विभाग ने वन्यजीवों के लिए अंडरपास और सब-वे बनाने की शर्त पर इसकी अनुमति दे दी है. इसके बन जाने से गोरखपुर के पीलीभीत तक की रेल सेवा सीधे हो जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक अंडरपास का काम शुरू कर दिया गया है. अंडरपास के जरिए ट्रैक को पार कर सकेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कई बार हाथी और तेंदुए ट्रेन की चपेट में आ चुके हैं. एनिमल क्रॉसिंग के लिए अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है. इससे हादसों पर नियंत्रण स्थापित हो सकेगा.
शाहजहांपुर और तिलहार में रुकेगी किसान एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज किसान एक्सप्रेस का ठहराव छह माह के लिए शाहजहांपुर और तिलहर स्टेशन पर करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से दोनों स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव करेगी. इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन नंबर 09061/09062 अपडाउन मुंबई-बरौनी-मुंबई वाया लखनऊ के बीच दो मई से विशेष ट्रेन गुजरेगी. मुंबई से सप्ताहिक ट्रेन दो मई से चार जुलाई तक और बरौनी से चार मई से छह जुलाई तक चलेगी.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा-सपा की सरकार आने पर होगी छात्रसंघ की बहाली