लखनऊ : देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने लखनऊवासियों को सोमवार को आलमनगर रेलवे स्टेशन की सौगात दे दी है. आलमनगर रेलवे स्टेशन को 50 करोड़ की लागत से सैटेलाइट स्टेशन बनाया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि आलमनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लोकापर्ण होने के बाद अब नई ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही नई ट्रेन मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली के बीच चलाने के लिए एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजेंगे. कार्यक्रम में एडीआरएम जयंत चौधरी, मुख्य परियोजना प्रबंधक वीके पांडेय समेत मण्डल और निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
![सैटेलाइट आलमनगर स्टेशन का लोकार्पण .](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-07-2023/19029414_train1.jpg)
![सैटेलाइट आलमनगर स्टेशन का लोकार्पण .](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-07-2023/19029414_train2.jpg)
![सैटेलाइट आलमनगर स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद लोग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-07-2023/up-luc-05-railway-7203805_17072023205921_1707f_1689607761_686.jpg)
इस ट्रेन का बढ़ाया गया ठहराव : रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए 15205/15206 लखनऊ जं.-जबलपुर-लखनऊ जं. चित्रकूट एक्सप्रेस का मझगावां स्टेशन पर पूर्व में 21 जनवरी से 19 जुलाई तक प्रायोगिक आधार पर छह माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया था. जनता की सुविधा के लिए इस गाड़ी का प्रायोगिक ठहराव 15 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें : रोडवेज बसों में भी जहरखुरानी गिरोह सक्रिय, फिरोजाबाद में 4 युवकों को बनाया शिकार