लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का मंगलवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आलाधिकारियों से स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग, फोर लेन आउटर और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने चारबाग रेलवे स्टेशन से लेकर मंडल में चल रहे रेलवे विकास कार्यों की समीक्षा भी की.
इस मौके पर महाप्रबंधक और उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी(आरएलडीए) और नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) को मिलकर करना था, लेकिन इस प्रोजेक्ट से एनबीसीसी हट गई है. एनबीसीसी के चारबाग रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन के काम से हट जाने से चारबाग रेलवे स्टेशन को मॉडर्न बनाने का प्लान आगे बढ़ गया है.
बता दें कि करीब दो साल पहले चारबाग रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए प्रोजेक्ट पर मुहर लगी थी. इसके लिए 1800 करोड़ रुपये बजट का प्लान बनाया गया था. एनबीसीसी व आरएलडीए ने तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत के कार्य कराने की योजना भी बनी. इसके बावजूद काम शुरू नहीं हो पाया. प्रोजेक्ट में चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन के अंतर्गत बेसमेंट पार्किंग, सेकंड एंट्री का डेवलपमेंट, लिफ्ट स्क्लेटर और तमाम यात्री सुविधाओं के काम कराए जाने थे.
चारबाग रेलवे स्टेशन का काम जिस मॉडल पर होना था. इसके तहत रेलवे की जमीनों का व्यवसायिक इस्तेमाल कर अर्जित होने वाली आय से स्टेशन का निर्माण कार्य करवाना था. रेलवे के इस प्लान पर पहले नोटबंदी और इसके बाद कोरोना ने पानी फेर दिया. जमीनों के व्यावसायिक इस्तेमाल का प्रोजेक्ट अधर में ही लटक गया. इस प्रोजेक्ट को 2021 तक पूरा करना था, लेकिन अब कंपनी के पीछे हट जाने से तय समय पर काम पूरा हो पाना काफी मुश्किल है.
यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण
महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं परखीं. जीएम ने मंडल प्रबंधक संजय त्रिपाठी और सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल के साथ फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफार्म नंबर छह और सात के वॉशेबल एप्रन, आलमबाग की सेकंड एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, डॉरमेट्री, बुकिंग काउंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात करेंगे.
इलेक्ट्रिक इंजन के लिए 'ट्रिप शेड' का उद्घाटन
महाप्रबंधक एके गंगल ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजनों की ट्रिपिंग के अनुरक्षण के लिए सेकंड एंट्री के पास बने नए शेड का उद्घाटन किया. इसके बाद चारबाग पहुंचने वाले इलेक्ट्रिक इंजनों की ट्रिपिंग का मेंटेनेंस करना आसान हो जाएगा.
जल्द शुरू होगा जनता एक्सप्रेस का संचालन
वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस जल्द ही यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित की जाएगी. मुंबई रूट पर भी ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. जिन रेल खंडों पर पैसेंजर और इंटरसिटी चल रही थी, वहां इन ट्रेनों को शुरू करने में अभी समय लगेगाय
कल करेंगे लखनऊ-कानपुर रेल खंड का निरीक्षण
महाप्रबंधक बनने के बाद आशुतोष गंगल का लखनऊ का यह पहला दौरा है. बुधवार को लखनऊ-कानपुर रेल खंड का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि जहां तक चारबाग रेलवे स्टेशन की बात है, तो यहां पर काफी सुधार हुआ है. चारबाग स्टेशन के अपग्रेडेशन से एनबीसीसी हट गया है. इससे अभी रेलवे स्टेशन को मॉडर्न बनने में थोड़ा समय लगेगा.