लखनऊ: देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. ऐसे में लोग अब यहां आकर भगवान राम की इस पावन धरा के दर्शन करना चाहते हैं. कोरोना ने भले ही लोगों के कदम रोके हों, लेकिन अब लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में आना चाह रहे हैं. श्रद्धालु लगातार रेलवे प्रशासन से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं. भक्तों की मांग पर अब रेल मंत्रालय ने भारत दर्शन ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.
अब राम पथ यात्रा होगा नाम
इस साल मार्च माह में कोरोना के कारण जो रामायण यात्रा प्रारंभ नहीं हो सकी, वह अब अगले माह नवंबर से शुरू होगी. तय समय पर भारत दर्शन ट्रेन नहीं चल पाने के बाद अब रेलवे ने इस ट्रेन के नाम में भी बदलाव कर दिया है. अब इसका नाम रामायण से बदलकर श्री राम पथ यात्रा और राम जन्म भूमि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन कर दिया है. यह टूरिस्ट ट्रेन देशभर के सभी राजधानी वाले शहरों से भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या को आपस में कनेक्ट करेगी.
28 मार्च को शुरू होनी थी यात्रा
रामायण एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 28 मार्च को होनी थी. ट्रेन में बुकिंग भी हो चुकी थी और इसे अयोध्या, सीतामढ़ी होकर नेपाल के जनकपुर, चित्रकूट, नासिक, रामेश्वरम होकर कोलंबो तक जाना था, लेकिन कोरोना के चलते रामायण यात्रा पर रोक लग गई. अब भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने 'श्री राम पथ यात्रा' को चलाने का फैसला लिया है.
एसी नहीं अब होगी स्लीपर
कोरोना के चलते अब वातानुकूलित कोच में सफर से परहेज किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे अब वातानुकूलित कोच की जगह स्लीपर बोगियों की व्यवस्था इस स्पेशल ट्रेन में कर रहा है. कोरोना के कारण इस बार रामायण यात्रा से सीतामढ़ी, जनकपुर और रामेश्वरम के साथ कोलंबो को शामिल नहीं किया गया है.
दर्शन का कार्यक्रम
अयोध्या से चित्रकूट के लिए पहली टूरिस्ट ट्रेन देहरादून से 12 दिसंबर को चलेगी. यह ट्रेन 13 दिसंबर को लखनऊ होकर अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या में सरयू तट पर शाम की आरती, मंदिरों के भ्रमण के बाद नंदीग्राम के दर्शन कराकर शाम को प्रयाग के लिए रवाना होगी.
आईआरसीटीसी जारी करेगा पैकेज
आईआरसीटीसी के अधिकारी बताते हैं कि टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन का खाका तैयार हो रहा है. बहुत जल्द जिन शहरों के बीच यह ट्रेन चलेगी और कितने का पैकेज होगा, इसे जारी किया जाएगा.
लखनऊ: रेलवे ने लिया फैसला, भारत दर्शन ट्रेन कराएगी अयोध्या के दर्शन
भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आना चाह रहे हैं. इसको देखते हुए रेलवे ने नवंबर महीने से टूरिस्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन अयोध्या नगरी के दर्शन कराएगी.
लखनऊ: देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. ऐसे में लोग अब यहां आकर भगवान राम की इस पावन धरा के दर्शन करना चाहते हैं. कोरोना ने भले ही लोगों के कदम रोके हों, लेकिन अब लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में आना चाह रहे हैं. श्रद्धालु लगातार रेलवे प्रशासन से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं. भक्तों की मांग पर अब रेल मंत्रालय ने भारत दर्शन ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.
अब राम पथ यात्रा होगा नाम
इस साल मार्च माह में कोरोना के कारण जो रामायण यात्रा प्रारंभ नहीं हो सकी, वह अब अगले माह नवंबर से शुरू होगी. तय समय पर भारत दर्शन ट्रेन नहीं चल पाने के बाद अब रेलवे ने इस ट्रेन के नाम में भी बदलाव कर दिया है. अब इसका नाम रामायण से बदलकर श्री राम पथ यात्रा और राम जन्म भूमि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन कर दिया है. यह टूरिस्ट ट्रेन देशभर के सभी राजधानी वाले शहरों से भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या को आपस में कनेक्ट करेगी.
28 मार्च को शुरू होनी थी यात्रा
रामायण एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 28 मार्च को होनी थी. ट्रेन में बुकिंग भी हो चुकी थी और इसे अयोध्या, सीतामढ़ी होकर नेपाल के जनकपुर, चित्रकूट, नासिक, रामेश्वरम होकर कोलंबो तक जाना था, लेकिन कोरोना के चलते रामायण यात्रा पर रोक लग गई. अब भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने 'श्री राम पथ यात्रा' को चलाने का फैसला लिया है.
एसी नहीं अब होगी स्लीपर
कोरोना के चलते अब वातानुकूलित कोच में सफर से परहेज किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे अब वातानुकूलित कोच की जगह स्लीपर बोगियों की व्यवस्था इस स्पेशल ट्रेन में कर रहा है. कोरोना के कारण इस बार रामायण यात्रा से सीतामढ़ी, जनकपुर और रामेश्वरम के साथ कोलंबो को शामिल नहीं किया गया है.
दर्शन का कार्यक्रम
अयोध्या से चित्रकूट के लिए पहली टूरिस्ट ट्रेन देहरादून से 12 दिसंबर को चलेगी. यह ट्रेन 13 दिसंबर को लखनऊ होकर अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या में सरयू तट पर शाम की आरती, मंदिरों के भ्रमण के बाद नंदीग्राम के दर्शन कराकर शाम को प्रयाग के लिए रवाना होगी.
आईआरसीटीसी जारी करेगा पैकेज
आईआरसीटीसी के अधिकारी बताते हैं कि टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन का खाका तैयार हो रहा है. बहुत जल्द जिन शहरों के बीच यह ट्रेन चलेगी और कितने का पैकेज होगा, इसे जारी किया जाएगा.