ETV Bharat / state

लखनऊ: बारिश के चलते प्रभावित हुई रेल व्यवस्था, 17 जुलाई तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें - gomti and sealdah express canceled

बारिश के चलते राजधानी से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. 25 जून से रद्द चल रही गोमती एक्सप्रेस का कैंसिलेशन 17 तारीख तक बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को 20 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है.

कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 7:08 PM IST

लखनऊ: बारिश के चलते राजधानी से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. लखनऊ से चलने वाली गोमती एक्सप्रेस, जो 25 जून से रद्द चल रही थी उसका कैंसिलेशन 17 तक बढ़ा दिया है. वहीं सियालदह एक्सप्रेस का भी यही हाल है.

बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द.
बारिश के चलते चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का वॉशेबल एप्रन बनाने के काम पर ब्रेक लग गया है. इससे रेलवे 5 दिन का ब्लॉक और लेगा. इस ब्लॉक के चलते जनता एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस समेत चार दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के प्लेटफार्म में भी बदलाव किया जा रहा है.

बता दें कि पहले रेलवे ने 25 जून से 12 जुलाई तक प्लेटफॉर्म एक पर वॉशेबल एप्रन के काम के लिए ब्लॉक लिया था. इस बीच बारिश के चलते पटरियों पर पानी भर गया, इस वजह से काम रोक दिया गया. इस कारण रेलवे बोर्ड ने अब ट्रेनों का कैंसिलेशन 17 जुलाई तक कर दिया है.

गोमती एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेसस, माल्दा-आनंदविहार एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस, बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, लखनऊ-झांसी पैसेंजर और लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर यह ट्रेनें 17 तक निरस्त रहेंगी. वहीं लखनऊ-कानपुर मेमू, कानपुर-लखनऊ मेमू, सहारनपुर पैसेंजर, सुलतानपुर पैसेंजर, प्रतापगढ़ पैसेंजर समेत कई ट्रेनें 20 जुलाई तक रद्द रहेंगी.

लखनऊ: बारिश के चलते राजधानी से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. लखनऊ से चलने वाली गोमती एक्सप्रेस, जो 25 जून से रद्द चल रही थी उसका कैंसिलेशन 17 तक बढ़ा दिया है. वहीं सियालदह एक्सप्रेस का भी यही हाल है.

बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द.
बारिश के चलते चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का वॉशेबल एप्रन बनाने के काम पर ब्रेक लग गया है. इससे रेलवे 5 दिन का ब्लॉक और लेगा. इस ब्लॉक के चलते जनता एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस समेत चार दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के प्लेटफार्म में भी बदलाव किया जा रहा है.

बता दें कि पहले रेलवे ने 25 जून से 12 जुलाई तक प्लेटफॉर्म एक पर वॉशेबल एप्रन के काम के लिए ब्लॉक लिया था. इस बीच बारिश के चलते पटरियों पर पानी भर गया, इस वजह से काम रोक दिया गया. इस कारण रेलवे बोर्ड ने अब ट्रेनों का कैंसिलेशन 17 जुलाई तक कर दिया है.

गोमती एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेसस, माल्दा-आनंदविहार एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस, बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, लखनऊ-झांसी पैसेंजर और लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर यह ट्रेनें 17 तक निरस्त रहेंगी. वहीं लखनऊ-कानपुर मेमू, कानपुर-लखनऊ मेमू, सहारनपुर पैसेंजर, सुलतानपुर पैसेंजर, प्रतापगढ़ पैसेंजर समेत कई ट्रेनें 20 जुलाई तक रद्द रहेंगी.

Intro:बारिश ने थामे ट्रेनों के पहिए, गोमती, सियालदह 17 तक रद

लखनऊ। बरसात के मौसम में आम जनजीवन भी प्रभावित नहीं हो रहा है बल्कि ट्रेनों के वही अभी बारिश थम रही है बारिश का असर यह है कि लखनऊ से चलने वाली गोमती एक्सप्रेस जो 25 जून से रद्द चल रही थी उसका कैंसिलेशन 17 तक बढ़ा दिया है, वहीं सियालदह एक्सप्रेस का भी यही हाल है। बारिश के चलते चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का वॉशेबल एप्रन बनाने के काम पर ब्रेक लग गया है। इससे रेलवे 5 दिन का ब्लॉक और लेगा। इस ब्लॉक के लिए जाने के चलते जनता एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस समेत 4 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के प्लेटफार्म में भी बदलाव हो रहा है।


Body:बता दें कि पहले रेलवे ने 25 जून से 12 जुलाई तक प्लेटफॉर्म एक पर वॉशेबल एप्रन के काम के लिए ब्लॉक लिया था। इस बीच बारिश के चलते पटरियों पर पानी भर गया जिससे काम रोक दिया गया। इस कारण रेलवे बोर्ड ने अब ट्रेनों का कैंसिलेशन 17 जुलाई तक कर दिया है। इसके अलावा 27 मेमू और पैसेंजर ट्रेन को पिछले 24 माह से निरस्त कर रखा है इस बार उनका निरस्तीकरण 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं।


Conclusion:यह ट्रेनें 17 तक रहेंगी निरस्त

-12419/20 गोमती एक्सप्रेस
-13119/20 सियालदह एक्सप्रेस
-14003/14004 माल्दा-आनंदविहार एक्सप्रेस
-14523/24 हरिहर एक्सप्रेस
-14307/14308 बरेली प्रयाग एक्सप्रेस
-51813/14 लखनऊ झांसी पैसेंजर
-54253/54 लखनऊ प्रयाग पैसेंजर

20 जुलाई तक ये ट्रेन रद

64207- लखनऊ-कानपुर मेमू
64212- कानपुर-लखनऊ मेमू
54251/52 सहारनपुर पैसेंजर
54281 सुल्तानपुर पैसेंजर
54284 सुल्तानपुर पैसेंजर
54293/94 प्रतापगढ़ पैसेंजर
542011 रहीमाबाद पैसेंजर
64274 लखनऊ-बाराबंकी मेमू
64275 बाराबंकी-लखनऊ मेमू
54255/56 वाराणसी पैसेंजर
64213 कानपुर मेमू
64254 कानपुर-लखनऊ मेमू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.