लखनऊ: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के निरस्तीकरण और रूट डायवर्जन का निर्णय लिया है. इस दौरान 9 मार्च को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी. वहीं, 11 मार्च को अमृतसर से चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जयनगर से 9 मार्च को चलने वाली ट्रेन 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास जंडियाला अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास तरनतारन अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी. जयनगर से 9 मार्च को चलने वाली 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जंडियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी.
पढ़ें: गायत्री के बेटे अनिल कुमार प्रजापति की जमानत सर्शत मंजूर
17 मार्च को निरस्त रहेगी लखनऊ से झांसी इंटरसिटी
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 13 मार्च को, 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 15 मार्च को, झांसी से लखनऊ व लखनऊ से झांसी इंटरसिटी 17 मार्च को निरस्त रहेगी. झांसी से कानपुर के बीच 17 मार्च को चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग झांसी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर होकर लखनऊ आएगी. 17 मार्च तक ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी रूप से चलेगी. जबकि 9 से 17 मार्च तक ट्रेन 04116 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल इटावा, भिंड और ग्वालियर होकर जाएगी.