ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे एससी-एसटी एसोसिएशन का कार्यालय तोड़ा गया, पदाधिकारियों ने किया विरोध - एससी एसटी एसोसिएशन का कार्यालय तोड़ा

रेलव प्रशासन ने जेसीबी से उत्तर रेलवे एससी-एसटी एसोसिएशन का कार्यालय तोड़ दिया. जिस पर यूनियन के नेताओं ने विरोध किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 10:42 PM IST

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री की तरफ रविवार को हंगामा हो गया. जेसीबी से उत्तर रेलवे एससी-एसटी एसोसिएशन का कार्यालय तोड़ दिया गया. यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि बिना कोई नोटिस दिए कार्यालय को तोड़ा गया है. उनके विरोध पर मारपीट की गई. मौके पर पहुंचकर डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों को मामले में बातचीत का आश्वासन दिया.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है. इसके अंतर्गत आलमबाग की तरफ स्थित स्टेशन की सेकेंड एंट्री का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके लिए आसपास स्थित रेलवे कॉलोनी खाली कराकर विकास कार्य किए जा रहे हैं. उत्तर रेलवे एससी-एसटी एसोसिएशन के मंडल मंत्री अखिलेश चंद्र गौतम ने बताया कि इसी कॉलोनी में एसोसिएशन का कार्यालय है. उनका आरोप है कि रविवार को निर्माण कार्य करा रही एजेंसी की जेसीबी ने कार्यालय तोड़ दिया. जबकि कार्यालय खाली करने के लिए पूर्व में नोटिस दिया जाना चाहिए था.

उन्होंने बताया कि जब जेसीबी को रोकने का प्रयास किया गया तो ठेकेदार के लोग मारपीट करने पर आमादा हो गए. बता दें कि कार्यालय को खाली करने को लेकर पिछले कई महीने से बातचीत चल रही थी, जिस पर कोई फैसला नहीं हो सका. एसोसिएशन के पदाधिकारी चारबाग स्टेशन पर कार्यालय के लिए जगह मांग रहे थे, जबकि रेलवे प्रशासन इंडोर अस्पताल के पीछे दफ्तर के लिए जगह दे रहा था.


पदाधिकारी अखिलेश चंद्र गौतम ने बताया कि डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सोमवार को बातचीत कर समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढे़ं:वाया लखनऊ होगा गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री की तरफ रविवार को हंगामा हो गया. जेसीबी से उत्तर रेलवे एससी-एसटी एसोसिएशन का कार्यालय तोड़ दिया गया. यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि बिना कोई नोटिस दिए कार्यालय को तोड़ा गया है. उनके विरोध पर मारपीट की गई. मौके पर पहुंचकर डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों को मामले में बातचीत का आश्वासन दिया.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है. इसके अंतर्गत आलमबाग की तरफ स्थित स्टेशन की सेकेंड एंट्री का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके लिए आसपास स्थित रेलवे कॉलोनी खाली कराकर विकास कार्य किए जा रहे हैं. उत्तर रेलवे एससी-एसटी एसोसिएशन के मंडल मंत्री अखिलेश चंद्र गौतम ने बताया कि इसी कॉलोनी में एसोसिएशन का कार्यालय है. उनका आरोप है कि रविवार को निर्माण कार्य करा रही एजेंसी की जेसीबी ने कार्यालय तोड़ दिया. जबकि कार्यालय खाली करने के लिए पूर्व में नोटिस दिया जाना चाहिए था.

उन्होंने बताया कि जब जेसीबी को रोकने का प्रयास किया गया तो ठेकेदार के लोग मारपीट करने पर आमादा हो गए. बता दें कि कार्यालय को खाली करने को लेकर पिछले कई महीने से बातचीत चल रही थी, जिस पर कोई फैसला नहीं हो सका. एसोसिएशन के पदाधिकारी चारबाग स्टेशन पर कार्यालय के लिए जगह मांग रहे थे, जबकि रेलवे प्रशासन इंडोर अस्पताल के पीछे दफ्तर के लिए जगह दे रहा था.


पदाधिकारी अखिलेश चंद्र गौतम ने बताया कि डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सोमवार को बातचीत कर समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढे़ं:वाया लखनऊ होगा गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.