ETV Bharat / state

बस पॉलिटिक्स पर अपनी ही पार्टी पर बिफरीं कांग्रेस MLA अदिति सिंह - cm yogo

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने बसों को लेकर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब कोटा में यूपी के हजारों बच्चे फंसे थे, तब कहां थीं ये तथाकथित बसें.

रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह
रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:01 PM IST

Updated : May 20, 2020, 3:39 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे, तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक न छोड़ पाई, तब श्री योगी आदित्यनाथ जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया. खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह

अदिति सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत. एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई.

  • कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए,बार्डर तक ना छोड़ पाई,तब श्री @myogiadityanath जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।

    — Aditi Singh (@AditiSinghINC) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें:-ऊंचा नगला बॉर्डर: खाना और पानी के लिए देर रात तक भटकते रहे बस चालक और परिचालक... खाना उपलब्ध कराने का प्रशासन का दावा खोखला

जब कोटा से छात्रों को वापस प्रदेश लाना था तब यह बसे कहां थी तब राजस्थान सरकार से क्यों मदद नहीं दिलवाई गई. क्या अब राजस्थान के सभी मजदूर अपने घरों में पहुंच गए हैं. उन्हें पैदल नही चलना पड़ रहा है. इसीलिए पूरे मामले को वो इस तरह पेश किया गया है और यह बेहद निंदनीय है.इसी कारण वो इसका विरोध कर रही हैं.
अदिति सिंह,कांग्रेस विधायक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे, तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक न छोड़ पाई, तब श्री योगी आदित्यनाथ जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया. खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह

अदिति सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत. एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई.

  • कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए,बार्डर तक ना छोड़ पाई,तब श्री @myogiadityanath जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।

    — Aditi Singh (@AditiSinghINC) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें:-ऊंचा नगला बॉर्डर: खाना और पानी के लिए देर रात तक भटकते रहे बस चालक और परिचालक... खाना उपलब्ध कराने का प्रशासन का दावा खोखला

जब कोटा से छात्रों को वापस प्रदेश लाना था तब यह बसे कहां थी तब राजस्थान सरकार से क्यों मदद नहीं दिलवाई गई. क्या अब राजस्थान के सभी मजदूर अपने घरों में पहुंच गए हैं. उन्हें पैदल नही चलना पड़ रहा है. इसीलिए पूरे मामले को वो इस तरह पेश किया गया है और यह बेहद निंदनीय है.इसी कारण वो इसका विरोध कर रही हैं.
अदिति सिंह,कांग्रेस विधायक

Last Updated : May 20, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.