ETV Bharat / state

मैनपुरी उपचुनाव में रघुराज शाक्य सामने से तो शिवपाल यादव पर्दे के पीछे से कर सकते हैं BJP के लिए बैटिंग - 1999 और 2004 सांसद

भारतीय जनता पार्टी ने जिन रघुराज सिंह शाक्य को मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha seat) से टिकट दिया है, वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव के बहुत वफादार रहे हैं. ऐसे में एक तरह मैनपुरी से शिवपाल को टिकट ना मिलने की नाराजगी का फायदा भारतीय जनता पार्टी इस रास्ते से जरूर उठाने की कोशिश करेगी.

a
a
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 2:42 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 5:10 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने जिन रघुराज सिंह शाक्य को मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha seat) से टिकट दिया है, वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव के बहुत वफादार रहे हैं. ऐसे में एक तरह मैनपुरी से शिवपाल को टिकट ना मिलने की नाराजगी का फायदा भारतीय जनता पार्टी इस रास्ते से जरूर उठाने की कोशिश करेगी. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कहीं ना कहीं शिवपाल यादव भी भाजपा की मदद पर्दे के पीछे से कर सकते हैं, जबकि खतौली और रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशी पहले से ही संभावित थे. खतौली से राजकुमारी सैनी औऱ रामपुर से आकाश सक्सेना को टिकट दिया गया है.

रघुराज सिंह शाक्य दो बार इटावा से सपा के टिकट पर सांसद रहे. इटावा सदर से विधायक भी रहे हैं. समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद वे प्रसपा में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में आए और उनको डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी ज्वाइन कराई थी. माना जा रहा था कि भाजपा में उनका प्रवेश शिवपाल सिंह यादव के ही इशारे पर हुआ था. अब जब मैनपुरी से डिंपल यादव सपा के टिकट से उम्मीदवार हैं और शिवपाल यादव का पत्ता कट चुका है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी सीट पर वाकओवर देने से बेहतर रघुराज सिंह शाक्य को टिकट देकर बड़ा जुआ खेल दिया है. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कहीं ना कहीं शिवपाल यादव मैनपुरी सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रहे होंगे.

रामपुर में आकाश सक्सेना लंबे समय से आजम खान के खिलाफ मुकदमे लड़ते रहे हैं. उनके इस संघर्ष को पार्टी में स्वीकार किया गया है. ऐसे में इनको भी प्रबल समर्थन की उम्मीद है. रामपुर लोकसभा के साथ ही विधानसभा का भी इतिहास बदलना चाहते हैं. खतौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता जाने के बाद भाजपा ने उनकी पत्नी राजकुमारी सैनी को टिकट देकर एक तरह से अपने समर्थकों को सहेजे रखा है. यहां पर भाजपा का मुकाबला सपा, लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार मदन भैया से होगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने बताया कि निश्चित तौर पर हम मैनपुरी में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे. हमारे पास चुनाव लड़ रहे रघुराज सिंह शाक्य एक बड़े नेता हैं, जबकि रामपुरा खतौली में भी भाजपा एकतरफा जीत हासिल करेगी.

रघुराज शाक्य का राजनीतिक सफर : वर्ष 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद रहे. वर्ष 2012 में सपा के टिकट पर इटावा से सदर सीट से चुनाव जीता था. 27 जनवरी 2017 में सपा से इस्तीफा दे दिया और प्रसपा में चले गए. इसके बाद भाजपा ज्वाइन कर ली. बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करने के लिए बीजेपी ने अपना मजबूत कैंडिडेट मैनपुरी को दिया है. कल दोपहर 12 बजे रघुराज शाक्य अपना नामांकन करेंगे.

यह भी पढ़ें : 95 साल के बुजुर्ग को राजनाथ का तोहफा, जन्मदिन पर अपने हाथ से खिलाया केक

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने जिन रघुराज सिंह शाक्य को मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha seat) से टिकट दिया है, वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव के बहुत वफादार रहे हैं. ऐसे में एक तरह मैनपुरी से शिवपाल को टिकट ना मिलने की नाराजगी का फायदा भारतीय जनता पार्टी इस रास्ते से जरूर उठाने की कोशिश करेगी. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कहीं ना कहीं शिवपाल यादव भी भाजपा की मदद पर्दे के पीछे से कर सकते हैं, जबकि खतौली और रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशी पहले से ही संभावित थे. खतौली से राजकुमारी सैनी औऱ रामपुर से आकाश सक्सेना को टिकट दिया गया है.

रघुराज सिंह शाक्य दो बार इटावा से सपा के टिकट पर सांसद रहे. इटावा सदर से विधायक भी रहे हैं. समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद वे प्रसपा में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में आए और उनको डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी ज्वाइन कराई थी. माना जा रहा था कि भाजपा में उनका प्रवेश शिवपाल सिंह यादव के ही इशारे पर हुआ था. अब जब मैनपुरी से डिंपल यादव सपा के टिकट से उम्मीदवार हैं और शिवपाल यादव का पत्ता कट चुका है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी सीट पर वाकओवर देने से बेहतर रघुराज सिंह शाक्य को टिकट देकर बड़ा जुआ खेल दिया है. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कहीं ना कहीं शिवपाल यादव मैनपुरी सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रहे होंगे.

रामपुर में आकाश सक्सेना लंबे समय से आजम खान के खिलाफ मुकदमे लड़ते रहे हैं. उनके इस संघर्ष को पार्टी में स्वीकार किया गया है. ऐसे में इनको भी प्रबल समर्थन की उम्मीद है. रामपुर लोकसभा के साथ ही विधानसभा का भी इतिहास बदलना चाहते हैं. खतौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता जाने के बाद भाजपा ने उनकी पत्नी राजकुमारी सैनी को टिकट देकर एक तरह से अपने समर्थकों को सहेजे रखा है. यहां पर भाजपा का मुकाबला सपा, लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार मदन भैया से होगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने बताया कि निश्चित तौर पर हम मैनपुरी में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे. हमारे पास चुनाव लड़ रहे रघुराज सिंह शाक्य एक बड़े नेता हैं, जबकि रामपुरा खतौली में भी भाजपा एकतरफा जीत हासिल करेगी.

रघुराज शाक्य का राजनीतिक सफर : वर्ष 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद रहे. वर्ष 2012 में सपा के टिकट पर इटावा से सदर सीट से चुनाव जीता था. 27 जनवरी 2017 में सपा से इस्तीफा दे दिया और प्रसपा में चले गए. इसके बाद भाजपा ज्वाइन कर ली. बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करने के लिए बीजेपी ने अपना मजबूत कैंडिडेट मैनपुरी को दिया है. कल दोपहर 12 बजे रघुराज शाक्य अपना नामांकन करेंगे.

यह भी पढ़ें : 95 साल के बुजुर्ग को राजनाथ का तोहफा, जन्मदिन पर अपने हाथ से खिलाया केक

Last Updated : Nov 15, 2022, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.