लखनऊः सीतापुर रोड स्थित बख्शी का तालाब के चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस क्विज का शीर्षक रबी फसलों पर लगने वाले कीट और उनका प्रबंधन था.
इन राज्यों से प्रतिभागी हुए शामिल
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश ,पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, झारखंड, असम, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान ,पश्चिम बंगाल ,गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसके अलावा इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से आए किसानों, शिक्षकों और कृषि वैज्ञानिकों ने भी हिस्सा लिया. महाविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार सुबह 7 बजे की गई. जो रात 8 बजे तक चली. इसमें 256 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
तकनीकी जानकारी के लिए प्रतियोगिता का आयोजन
इस प्रतियोगिता में रबी फसलों के कीट प्रबंधन से संबंधित प्रश्न थे. जिसमें प्रबंधन की नई तकनीकी को शामिल किया गया था. महाविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय का कीट विज्ञान विभाग समय-समय पर ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन करवाता रहता है. जिससे अलग-अलग तरह की तकनीकी जानकारी क्विज के माध्यम से छात्रों और किसानों को दी जा सके. इससे किसान भी लाभान्वित हो रहे हैं. महाविद्यालय के प्रबंधक बाबू भगवती सिंह ने बताया कि इस क्विज के द्वारा कीटों के प्रबंधन की नई तकनीकी जानकारी किसानों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.