लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में उस समय होली के रंग में भंग पड़ गया, जब देसी शराब पीने से बुर्जुग की मौत हो गई. ग्राम प्रधान की तरफ से आयोजित होली समारोह के मौके पर गांव में देसी शराब बांटी गई थी. इस दौरान शराब पीने से बुर्जुग भगवानदीन की मौत हो गई.
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस का कहना है कि गांव में किसी तरह की शराब नहीं बांटी गई थी. बुर्जुग भगवानदीन की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि बीमारी के चलते हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, तीन युवक घायल