ETV Bharat / state

लखनऊ: दिव्यांगजनों को पेंशन की त्रैमासिक किस्त जारी - दिव्यांगजनों को पेंशन की त्रैमासिक किस्त जारी

यूपी सरकार ने होली से पहले दिव्यांगजनों को पेंशन की त्रैमासिक किस्त जारी कर दी है. सभी दिव्यांगजनों के बैंक खाते में 1500 रुपये भेज दिए गए हैं.

etv
अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता.
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 7:13 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के दिव्यांगजनों को होली से ठीक पहले पेंशन की त्रैमासिक किस्त जारी कर दी है. सभी दिव्यांगजनों के बैंक खाते में 1500 रुपये भेज दिए गये हैं. अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने प्रदेश के दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि होली त्योहार के दृष्टिगत दिव्यांग पेंशन योजना की चतुर्थ त्रैमासिक किस्त विभाग द्वारा होली से पहले प्रेषित कर दी गई है.

जानकारी देते अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि योजना की अनुदान की धनराशि दिव्यांगजनों को महत्वपूर्ण त्योहारों के पूर्व ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019 में प्रथम त्रैमासिक किस्त रक्षाबंधन के पूर्व 26 जून 2019 तक, द्वितीय त्रैमासिक किस्त दीपावली के पूर्व 25 अक्टूबर 2019 तक और तृतीय त्रैमासिक किस्त मकर संक्रांति, लोहड़ी आदि त्योहारों के पूर्व आठ जनवरी 2020 तक दिव्यांगजनों को प्रेषित कर दी गई थी. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पूर्व में दिव्यांगजनों को 300 रुपये महीना प्रति व्यक्ति की दर से पेंशन दी जा रही थी. वर्तमान सरकार ने पेंशन की दरों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. प्रति व्यक्ति मासिक दिव्यांग पेंशन की धनराशि 500 रुपये कर दी. अप्रैल 2017 से अब तक एक लाख 79 हजार 521 नये दिव्यांगजनों को पेंशन स्वीकृत कराई गई है. वर्तमान में 10 लाख 55 हजार 513 दिव्यांगजनों को पेंशन दी जा रही है. इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 की तुलना में बजट प्रावधान में लगभग दोगुना कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना : केंद्र सरकार बोली- घबराएं नहीं, केरल का दावा- हमने ढूंढ लिया उपाय

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिव्यांगजन पेंशन और कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत नए आवेदकों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए आवेदन और स्वीकृति की व्यवस्था का सरलीकरण भी किया गया है. आवेदक को अब आवेदन की हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है. व्यवस्था में परिवर्तन से नई पेंशन स्वीकृत करने में पहले जहां छह माह से अधिक का समय लग जाता था. अब एक माह में स्वीकृतियां हो जाती हैं.

लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के दिव्यांगजनों को होली से ठीक पहले पेंशन की त्रैमासिक किस्त जारी कर दी है. सभी दिव्यांगजनों के बैंक खाते में 1500 रुपये भेज दिए गये हैं. अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने प्रदेश के दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि होली त्योहार के दृष्टिगत दिव्यांग पेंशन योजना की चतुर्थ त्रैमासिक किस्त विभाग द्वारा होली से पहले प्रेषित कर दी गई है.

जानकारी देते अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि योजना की अनुदान की धनराशि दिव्यांगजनों को महत्वपूर्ण त्योहारों के पूर्व ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019 में प्रथम त्रैमासिक किस्त रक्षाबंधन के पूर्व 26 जून 2019 तक, द्वितीय त्रैमासिक किस्त दीपावली के पूर्व 25 अक्टूबर 2019 तक और तृतीय त्रैमासिक किस्त मकर संक्रांति, लोहड़ी आदि त्योहारों के पूर्व आठ जनवरी 2020 तक दिव्यांगजनों को प्रेषित कर दी गई थी. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पूर्व में दिव्यांगजनों को 300 रुपये महीना प्रति व्यक्ति की दर से पेंशन दी जा रही थी. वर्तमान सरकार ने पेंशन की दरों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. प्रति व्यक्ति मासिक दिव्यांग पेंशन की धनराशि 500 रुपये कर दी. अप्रैल 2017 से अब तक एक लाख 79 हजार 521 नये दिव्यांगजनों को पेंशन स्वीकृत कराई गई है. वर्तमान में 10 लाख 55 हजार 513 दिव्यांगजनों को पेंशन दी जा रही है. इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 की तुलना में बजट प्रावधान में लगभग दोगुना कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना : केंद्र सरकार बोली- घबराएं नहीं, केरल का दावा- हमने ढूंढ लिया उपाय

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिव्यांगजन पेंशन और कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत नए आवेदकों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए आवेदन और स्वीकृति की व्यवस्था का सरलीकरण भी किया गया है. आवेदक को अब आवेदन की हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है. व्यवस्था में परिवर्तन से नई पेंशन स्वीकृत करने में पहले जहां छह माह से अधिक का समय लग जाता था. अब एक माह में स्वीकृतियां हो जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.