लखनऊ: मोहनलालगंज में बने क्वारंटाइन सेंटर में बिहार के करीब 109 मजदूरों को बीते 11 अप्रैल को क्वारंटाइन किया गया था. अब इन मजदूरों को घर वापस भेजा जा रहा है. करीब तीन बसों से 109 मजदूरों को उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए बिहार के सीवान जिले तक पहुंचाया जाएगा.
क्वारंटाइन किए गए थे मजदूर
बीते 11 अप्रैल को पुलिस चेकिंग के दौरान राजधानी लखनऊ में अलीगढ़ से बिहार जा रहे 109 मजदूरों को रोक लिया गया था, जिसके बाद इन्हें मोहनलालगंज में राधा स्वामी सत्संग व्यास क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था. 14 दिनों का समय पूरा होने के बाद मजदूरों ने कई बार अपनी मांग अधिकारियों से रखी कि उन्हें उनके गृह जनपद तक पहुंचा दिया जाए.
बीते 4 मई को 109 मजदूरों ने घर जाने की मांग को लेकर खाना खाने से भी मना कर दिया था, जिसके बाद अधिकारियों के द्वारा काफी मान-मनौव्वल भी की गई थी. इन मजदूरों के घर जाने की मांग को किए जा रहे अनशन को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद शनिवार को इनकी घर वापसी के लिए प्रशासन द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई.
इन सभी 109 मजदूरों का क्वारंटाइन समय काफी पहले पूरा हो गया था. उच्चाधिकारियों द्वारा बिहार प्रशासन से बात की गई और आज इनकी घर वापसी हो रही है. सभी मजदूरों को तीन बसों के जरिये उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े बिहार के सिवान जिले तक पहुंचाया जाएगा.
-पल्लवी मिश्रा, एसडीएम, मोहनलालगंज