लखनऊ: यूपी लोक निर्माण विभाग ने शुक्रवार को 4 जिलों में निर्माणाधीन 8 पुलों के निर्माण के लिए 23 करोड़ 96 लाख 80,000 रुपये की धनराशि जारी की है. वहीं जारी धनराशि को निर्धारित परियोजनाओं पर ही खर्च किए जाने का स्पष्ट निर्देश भी दिया गया है.
पढ़ें: एडीजी जोन लखनऊ का दावा- पूरे शहर को बनाएंगे अपराध मुक्त
चार जिलों में आठ निर्माणाधीन पुलों के लिए जारी हुआ बजट
प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों एलान किया था कि विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए जल्द ही बजट जारी किया जाएगा, जिससे बरसात बीतने के बाद तेजी के साथ काम कराया जा सके. जिसको लेकर शुक्रवार को शासन स्तर से 8 पुलों के लिए धन राशि जारी करने का आदेश दिया गया.
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि
इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है. बरेली जिले में तीन गोरखपुर में एक शाहजहांपुर में एक और मुरादाबाद जिले में तीन पुलों का निर्माण कार्य पहले से चालू है. वहीं इन आठों पुलों की लागत 130 करोड़ 66 लाख 90,000 रुपये आंकी गई है. सभी 8 पुल के लिए शुक्रवार को 23 करोड़ 96 लाख 80,000 रुपये जारी भी किए गए हैं. साथ ही प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है, कि जारी धन राशि का उपयोग निर्धारित परियोजनाओं में ही खर्च किया जाए.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सीतापुर जिले में 11 संपर्क मार्गों के चालू कार्यों को पूरा कराने के लिए एक करोड़ 56 लाख 27,000 रुपये कन्नौज जिले में ठठिया खैर नगर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए छह करोड़ 36 लाख 30,000 हजार रुपए की धनराशि जारी की गई है.