लखनऊ: शहर में एक के बाद एक लूट और स्नैचिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. गुरुवार रात आठ बजे ठाकुरगंज थाना अंतर्गत बालागंज में बाइक सवार बदमाशों ने शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक महिला का पर्स छीन लिया और फरार हो गए. पर्स में नकदी, ज्वेलरी और जरूरी कागजात थे.
शादी में शामिल होने जा रही थी पीड़िता
पीड़ित नाजिया परवीन ने बताया कि वह ठाकुरगंज के सनमान गार्डन की रहने वाली है. वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिक्शे पर बैठकर जा रही थी. बालागंज चौकी से थोड़ी दूरी पर देवलोक मैरिज लॉन के करीब दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गए. बाइक सवार बदमाशों की रफ्तार इतनी तेज थी कि नाजिया से पर्स छीनते समय उसके हाथ में चोट भी आ गई. महिला ने बहुत शोर मचाया, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश दूर निकल चुके थे.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
नाजिया ने बताया कि पर्स में नकदी के साथ जेवर और जरूरी कागजात रखे हुए थे. नाजिया ने अपने बयान में सोने के झुमके की बात कही है, लेकिन इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने इस बात को नकार दिया. नाजिया ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.
शादी समारोह में शामिल होने जा रही नाजिया परवीन से बाइक सवारों ने पर्स छीन लिया है. पर्स में नकदी और जरूरी कागज रखे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटना के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है.
राज कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर, ठाकुरगंज