नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली स्थित घर पर तैनात हवलदार द्वारा खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है.
दरअसल, गुरुवार शाम लगभग 4:15 बजे यह घटना घटी. पुलिस ने घायल अवस्था में उनेश नामक इस हवलदार को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच में पुलिस ने घरेलू कलह के चलते खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने दी जानकारी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि शाम लगभग 4:15 बजे 21 अशोका रोड स्थित सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर से गोली चलने की कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को यहां हवलदार उनेश घायल अवस्था में मिला. जिसने अपनी कनपटी पर गोली मार ली थी. तुरंत उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पहले दिन यहां ड्यूटी पर आया था उनेश
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव के मुताबिक उनेश दिल्ली पुलिस की सुरक्षा विभाग में तैनात था. उसे गुरुवार को ही सांसद बृजभूषण के घर पर तैनात किया गया था. सुबह जब वह यहां पर ड्यूटी करने के लिए आया था और सुरक्षाकर्मी के लिए बने केबिन में बैठा हुआ था. शाम लगभग 4:15 बजे उसने अपनी सरकारी पिस्तौल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली.
पारिवारिक कलह की आशंका
पुलिस के मुताबिक अभी स्पष्ट तौर पर खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन प्राथमिक जांच में पता चला है कि उनेश का कुछ पारिवारिक कलह चल रहा था. वह अपने परिवार के साथ नरेला में रहता था, जबकि मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस स्पष्ट जानकारी के लिए परिवार से संपर्क कर रही है.