लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं का खाने-पीने का सामान जब्त कर लिया. वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास से पुरुषों को खदेड़ रही है. घटना के बाद आरएएफ की टुकड़ियां मौके पर पहुंच गई है. वहीं हुसैनाबाद में महिलाओं का प्रदर्शन जारी है.
घंटाघर के पास जारी सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में सिख समुदाय के लोग भी पहुंच गए हैं. सिख समुदाय के लोग धरना दे रहीं महिलाओं के लिए खाने-पीने का सामान लेकर पहुंचे हैं. घंटाघर पहुंचने वालों में महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं. सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में सरकार की इस प्रकार की नीतियां अनुचित है. उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करना सिख समुदाय की परंपरा रही है.