लखनऊ : राजस्थान की गहलोत सरकार ने जब राजस्थान के बेरोजगारों की नहीं सुनी तो वो प्रियंका वाड्रा से मिलने यूपी चले आए. यूपी कांग्रेस कार्यालय के बाहर पिछले छह दिनों से वो अनशन पर बैठे हैं.
इस बीच ठंड बढ़ने के साथ ही राजस्थान से आए इन अनशनकारियों की समस्याएं भी बढ़ती जा रहीं हैं. इसके चलते गुरुवार को दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उधर, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने ट्वीट कर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता टॉयलेट करने की जगह पर प्रियंका वाड्रा की तस्वीर व भगवान की मूर्ति रख रहे हैं.
'ईटीवी भारत' से बातचीत में उपेन यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरह की हरकतें कर रहे हैं, उससे कांग्रेस पार्टी की ही छवि धूमिल हो रही है. इस तरह की ओछी हरकतें उन्हें नहीं करनी चाहिए.
अब अगर प्रियंका वाड्रा की तस्वीर और भगवान की मूर्ति शौच के स्थान पर रखकर यह सोचेंगे कि वह हमे बदनाम कर लेंगे तो यह उनकी भूल है. कहा कि इस तरह की हरकत से उन्हें बचना चाहिए क्योंकि इससे प्रियंका वाड्रा की छवि भी धूमिल हो रही है.
कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो रहा है. कहा कि वे अपनी वाजिब समस्याओं को लेकर यहां प्रियंका वाड्रा से मिलने आए हैं. बिना मिले वहां से नहीं हटेंगे. कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी के नेताओं और एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर उन्हें हटाने का प्रयास किया.
अब इस तरह की तस्वीरें रखकर अनशनकारियों को बदनाम करने की कोशिश की. कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रियंका वाड्रा उनकी आवाज जरूर सुनेंगी और न्याय देंगी.
यह भी पढ़ें- पीएम-सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मिली जमानत
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार सतीश का कहना है कि राजस्थान सरकार उनकी नहीं सुन रही है. बेरोजगारों का 50 दिन से राजस्थान में धरना जारी है. पांच दिन से यूपी में अनशन चल रहा है.
इसके बावजूद गहलोत सरकार पर फर्क नहीं पड़ रहा है. राजस्थान में तीन साल गहलोत सरकार के अंतर्कलह में ही गुजर गए हैं. अब सिर्फ दो साल बचे हैं. इसमें छह महीने पहले आचार संहिता लग जाएगी और डेढ़ साल में वह रोजगार संबंधी कोई काम भी करने नहीं जा रहे हैं.
ऐसे में प्रियंका वाड्रा से बड़ी उम्मीद लेकर वे यहां आए हैं. यहां भी 6 दिनों से अनशन चल रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है. इसके अलावा कांग्रेस नेताओं की तरफ से इस तरह की हरकतें की जा रही हैं.
प्रियंका वाड्रा की तस्वीर और भगवान की मूर्ति टॉयलेट के स्थान पर रखकर उन लोगों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. यह बिल्कुल सही नहीं है. कहा कि उन्हें हर हाल में न्याय चाहिए. उम्मीद है कि प्रियंका वाड्रा उन्हें न्याय जरूर देंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप