लखनऊ: नियुक्ति पत्र मांग को लेकर गन्ना सुपरवाइजर अभ्यर्थी राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पिकअप भवन पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. धरना-प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 2016 में विज्ञप्ति जारी होने के बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होने के बावजूद भी अब तक उनकी नियुक्ति नहीं हुई है. इसके लिए वह समय-समय पर मांग उठाते रहे हैं. नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वे धरने पर बैठे रहेंगे.
कट ऑफ सूची भी जारी
अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी UPSSSC गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित कर चुका है. इसके अंतर्गत गन्ना पर्यवेक्षक के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा और अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी बीते साल हो चुका है. रिजल्ट के साथ ही आयोग की तरफ से कट ऑफ सूची भी जारी की जा चुकी है. बावजूद अभी तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए. इससे नाराज अभ्यर्थी लगातार लखनऊ के गोमती नगर स्थित पिकअप भवन पर कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनको नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं. इसको लेकर आज बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
नियुक्ति के लिए दिसंबर में भी किया था प्रदर्शन
गन्ना सुपरवाइजर अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति की मांग को लेकर उन्होंने दिसंबर 2020 में धरना-प्रदर्शन किया था. इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने दिसंबर के अंत तक उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. मगर अब भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वे धरने पर बैठे रहेंगे.