लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ रविवार को राजधानी लखनऊ में बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतरें. वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर विवादित याचिका के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. राजधानी के ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े के बाहर शिया-सुन्नी समेत कई धर्मो के धर्मगुरु एक मंच पर नजर आए. नाराज लोगों ने वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर खड़ा हुआ विवाद
सुप्रीम कोर्ट में वसीम रिजवी द्वारा दायर याचिका के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. रविवार को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी के आह्वन पर शिया सुन्नी समेत कई धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने एकजुट होकर वसीम रिजवी के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी गिरफ्तारी की मांग की.
वसीम रिजवी के पोस्टरों को लोगों ने चप्पलों से पीटा
अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले वसीम रिजवी अब नए विवाद के बाद लोगों के निशाने पर आ गए हैं. पवित्र किताब कुरान को लेकर दायर विवादित याचिका के खिलाफ लोग एकजुट होकर वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं लखनऊ में हुए प्रदर्शन में वसीम रिजवी के पोस्टरों पर लोगों ने जूते चप्पलों से पीटकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए.